इंदौर में जमकर बोला यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे का बल्ला, दूसरे टी20 में जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज की अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंदौर में जमकर बोला यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे का बल्ला, दूसरे टी20 में जीत दर्ज कर भारत ने सीरीज की अपने नाम

इस जीत के साथ भारत ने तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

India Team (Pic Source-Twitter)
India Team (Pic Source-Twitter)

इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

बता दें, भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था जिसके बाद अफगानिस्तान 20 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गया। टीम की ओर से गुलबादिन नाईब ने 35 गेंद में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा नजीबुल्लाह जादरान ने 21 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाए जबकि करीम जनत ने 10 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रनों की विस्फोटक पारी खेली।

मुजीब उर रहमान ने 21 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किया। एक विकेट शिवम दुबे ने अपने नाम किया।

भारत ने जीता दूसरा टी20 मुकाबला

जवाब में भारतीय टीम ने 173 रनों के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। रोहित शर्मा इस मैच में फिर से फ्लॉप रहे और 0 पर आउट हो गए। हालांकि युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में पांच चौके और छह छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। उन्होंने अफगानिस्तान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।

यशस्वी जायसवाल के अलावा शिवम दुबे ने इस मैच में 32 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से 63 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। विराट कोहली ने 29 रनों का योगदान दिया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल का काफी अच्छा साथ निभाया। अफगानिस्तान की ओर से करीम जनत ने दो विकेट झटके। नवीन उल हक और फजलहक फारूकी ने एक-एक विकेट हासिल किया।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए