150 टी20 मुकाबले खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा, खास अंदाज में सूर्यकुमार यादव ने दी भारतीय कप्तान को शुभकामनाएं - क्रिकट्रैकर हिंदी

150 टी20 मुकाबले खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा, खास अंदाज में सूर्यकुमार यादव ने दी भारतीय कप्तान को शुभकामनाएं

रोहित शर्मा पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 प्रारूप में 150 मुकाबले खेले है।

Rohit Sharma and Suryakumar Yadav (Image Source: Getty Images)
Rohit Sharma and Suryakumar Yadav (Image Source: Getty Images)

इस समय भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की है। वो पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 150 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। इसी के साथ विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

बता दें, चोटिल होने की वजह से सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में भाग नहीं ले पाए हैं। हालांकि उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए रोहित शर्मा को इस खास उपलब्धि के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

यह रही सूर्यकुमार यादव की इंस्टाग्राम स्टोरी:

Suryakumar Yadav Insta Story
Suryakumar Yadav Insta Story

बता दें, रोहित शर्मा पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 प्रारूप में 150 मुकाबले खेले है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग है जिन्होंने 134 टी20 मैच खेले हैं। तीसरे नंबर पर आयरलैंड के जॉर्ज डाकरेल है। उन्होंने अभी तक 128 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। इस लिस्ट में चौथे स्थान पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं जिन्होंने 124 टी20 मैच खेले हैं।

रोहित शर्मा ने अभी तक 150 टी20 मैच में 31 के ऊपर के औसत से 3853 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक भी शामिल है। रोहित शर्मा की कप्तानी भी काफी अच्छी रही है और उन्होंने 53 टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 40 मैच जीते हैं।

इस समय अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पहले मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था। मेजबान 5 मैच की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है। अब देखना यह है कि दूसरे टी20 को कौनसी टीम अपने नाम करती है? अभी तक भारतीय टीम ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अफगानिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए हैं। भारत को दूसरा टी20 जीतने के लिए 153 रनों की जरूरत है।

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए