भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज पर कोविड-19 की मार, गुजरात क्रिकेट संघ की तरफ से आई बड़ी खबर
भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की पहली टीम हैं जो 1000वां वनडे खेलेगा। जानिए दूसरे नंबर पर कोनसा देश हैं।
अद्यतन - फरवरी 1, 2022 7:53 अपराह्न

भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस महीने खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 फरवरी से खेली जानी हैं। इस वनडे सीरीज का दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः 9 और 11 फरवरी को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।
तीन एकदिवसीय मैचों के अलावा, भारत और वेस्टइंडीज के बीच इसी महीने तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी खेली जाएगी। इस T20I सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16, 18 और 20 फरवरी को आयोजित किये जाएंगे। यह सीरीज भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के सामने खेली जाएगी, लेकिन वनडे सीरीज में खिलाड़ियों के लिए फैंस के सामने खेलने की सुविधा नहीं होगी।
नहीं मिलेगा खिलाड़ियों को फैंस का हौसला
दरअसल, गुजरात क्रिकेट संघ (गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन) ने 1 फरवरी को पुष्टि की हैं कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज कोविड-19 परिस्थितियों को देखते हुए बंद दरवाजों के पीछे खेली जाएगी। तीनो मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने ट्विटर पर लिखा, ‘मौजूदा COVID-19 हालात को देखते हुए सभी वनडे मैच बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे। हम वेस्टइंडीज के भारत दौरे की वनडे सीरीज 2022 की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 6 फरवरी को खेला जाने वाला पहला वनडे बहुत ही खास और ऐतिहासिक मैच होगा क्योंकि भारत अपना 1000वां वनडे खेलेगा। यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की पहली क्रिकेट टीम होगी।‘
बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की पहली टीम हैं जो 1000वां वनडे खेलेगी। 958 वनडे खेलों के साथ ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय मैचों में दूसरे नंबर पर हैं। आगामी वनडे मैच सिर्फ भारतीय क्रिकेट के लिए ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया के लिए भी काफी महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि घरेलू टीम दक्षिण अफ्रीका में मिली करारी हार के बाद इस वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ ही शुरू करना चाहेगी ताकि वह 1000वां वनडे मैच को यादगार बना सके।