Champions Trophy 2025, Final: IND vs NZ मैच के दौरान कैसा रहेगा दुबई की पिच और मौसम का हाल | CricTracker Hindi

IND vs NZ: फाइनल मैच के दौरान कैसा रहेगा दुबई के मौसम और पिच का मिजाज, जानें यहां

दुबई में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला।

Dubai International Stadium (Photo Source: Getty Stadium)
Dubai International Stadium (Photo Source: Getty Stadium)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला नौ मार्च को खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड का सामना करेगी। दोनों टीमों का प्रदर्शन अब तक काफी दमदार रहा है। ऐसे में इस मैच में फैंस एक कड़े टक्कर की उम्मीद लगाए बैठे हैं। आज हम आपको बताएंगे कि फाइनल मुकाबले के दौरान वहां का मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहेगा।

IND vs NZ: फाइनल मैच के दौरान कैसा रहेगा पिच का मिजाज

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ये देखने को मिला कि दुबई की पिच बल्लेबाजों को परेशानी में डालती है। पूरे टूर्नामेंट में अब तक यहां सिर्फ भारतीय टीम ने हाईएस्ट स्कोर बनाया। सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 265 रन को सफलतापूर्वक चेज किया। अब फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टीम इंडिया ऐसा ही खेल दिखाना चाहती है।

भारतीय टीम ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 10 मैच खेले है, जिसमें से 9 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि एक मुकाबला टाई रहा। भारत इस मैदान पर एक भी मैच नहीं हारा है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने यहां 3 मुकाबले खेले है, जिसमें से दो मैचों में हार का सामना किया और एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका था। यहीं दुबई स्टेडियम में भारत का न्यूजीलैंड पर पलड़ा भारी है।

IND vs NZ: फाइनल मैच के दौरान कैसा दुबई का मौसम

Accuweather के मुताबिक रविवार को दुबई में मौसम गर्म रहेगा और बारिश की बिलकुल भी संभावना नहीं है। मैच शुरू होने के वक्त यहां तापमान 31 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। शाम होते-होते तापमान में गिरावट आएगी और यह मैच खत्म होने तक 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। शाम के वक्त उमस बढ़ जाएगी। इस वजह से खिलाड़ियों को परेशानी होगी। आसमान में रात के वक्त हल्के बादल होंगे इस वजह से ओस का असर भी मैच पर नहीं पड़ेगा।

IND Vs NZ Final: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, काइल जैमीसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी

close whatsapp