IND-W vs AUS-W: एलिसा हीली की तूफानी पारी पड़ी टीम इंडिया पर भारी, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND-W vs AUS-W: एलिसा हीली की तूफानी पारी पड़ी टीम इंडिया पर भारी, ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

भारतीय महिला टीम को तीसरे टी20 मैच में 7 विकेट से झेलनी पड़ी हार।

Alyssa Healy Team India (Photo Source: X/Twitter)
Alyssa Healy Team India (Photo Source: X/Twitter)

IND-W vs AUS-W: भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच 9 जनवरी को डी वाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवरों में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया और 7 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी फिर रही फीकी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग करने उतरी शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना के बीच पहले विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई। शेफाली वर्मा 17 गेंदों में 26 रन बनाकर विकेट गंवा बैठी। वहीं स्मृति मंधाना ने (29 रन) बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर दोनों का ही बल्ला शांत रहा।

ऋचा घोष ने 28 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेली। वहीं अमनजौत कौर ने (17 रन) और पूजा वास्त्रकार ने (7 रन) की नाबाद पारी खेली। भारत के खिलाफ एनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहैम ने सर्वाधिक 2-2 विकेट अपने नाम किया। वहीं मेगन शुट्ट और एश्ले गार्डनर के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

ऑस्ट्रेलिया ने की शानदार बल्लेबाजी

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करनी उतरी ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरूआत मिली। एलिसा हीली और बेथ मूनी के बीच पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी हुई। एलिसा हीली ने 38 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेली। ताहलिया मैक्ग्रा ने 15 गेंदों में 20 रन की पारी खेली।

बेथू मूनी के 45 गेंदों में नाबाद 52 रन और फोएब लिचफील्ड के नाबाद 17 रन की नाबाद पारी के बल ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। पूजा वास्त्रकार ने 3.4 ओवरों में 26 रन देकर 2 विकेट लिया, वहीं दीप्ति शर्मा ने एक विकेट अपने नाम किया।

यहां देखें ऑस्ट्रेलिया के जीत के बाद फैंस के रिएक्शन-

 

https://twitter.com/ParayYasir2/status/1744762768396574796

close whatsapp