IND-W vs AUS-W: टीम इंडिया का फ्लॉप प्रदर्शन, 300वें मैच में विनिंग शॉट जड़ Ellyse Perry ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND-W vs AUS-W: टीम इंडिया का फ्लॉप प्रदर्शन, 300वें मैच में विनिंग शॉट जड़ Ellyse Perry ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई जीत

भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी।

INDW vs AUSW (Photo Source: X/Twitter)
INDW vs AUSW (Photo Source: X/Twitter)

IND-W vs AUS-W: भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 7 जनवरी को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 130 रन बना पाई। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 6 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया और जीत दर्ज की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।

IND-W vs AUS-W: टीम इंडिया की बल्लेबाजी आज रही फ्लॉप

पहले टी20 मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी। लेकिन आज दूसरे टी20 में ऑस्ट्र्रेलियाई महिला गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। शेफाली वर्मा (1 रन) और स्मृति मंधाना (23 रन) बना पाई। भारत ने 87 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे।

दीप्ति शर्मा ने 27 गेंदों में 30 रनों की सर्वाधिक पारी टीम के लिए खेली। वहीं ऋचा घोष ने 23 रनों का योगदान दिया। जॉर्जिया वेयरहैम ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं एनाबेल सदरलैंड और किम गर्थ के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे।

एलिस पेरी ने खेली नाबाद पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरूआत की। एलिसा हीली और बेथ मूनी के बीच पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई। एलिसा हीली ने 26 रनों की पारी खेली। बेथ मूनी ने (20 रन) और ताहलिया मैक्ग्रा ने (19 रन) की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया ने एलिस पेरी के नाबाद (34 रन) और फोएब लिचफील्ड के नाबाद 18 रन की पारी के बल पर जीत दर्ज की। दीप्ति शर्मा ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में शानदार खेल दिखाया। दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। वहीं श्रेयंका पाटिल और पूजा वास्त्रकार के नाम 1-1 विकेट शामिल रहा।

यह भी पढ़े- T20 World Cup 2024: 1 मई से पहले सभी टीमों को सौंपनी खिलाड़ियों की लिस्ट, जानें और क्या प्लान बना रहा है ICC..?

यहां देखें भारत के हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

close whatsapp