IND-W vs AUS-W: 'यह भारतीय टीम के एप्रोच में एक बड़ा बदलाव है' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से धमाकेदार जीत के बाद Saba Karim - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND-W vs AUS-W: ‘यह भारतीय टीम के एप्रोच में एक बड़ा बदलाव है’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट से धमाकेदार जीत के बाद Saba Karim

भारत ने पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में हराया था।

India Women vs Australia Women (Image Credit- Twitter X)
India Women vs Australia Women (Image Credit- Twitter X)

India Women vs Australia Women, 1st T20I: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है। तो वहीं इस सीरीज का पहला मैच कल 5 जनवरी, शुक्रवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया।

बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम ने तेज गेंदबाजी के बूते ऑस्ट्रेलिया को पहले जल्दी आउट किया और उसके बाद बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन कर मैच को 9 विकेट से अपने नाम किया।

दूसरी ओर, अब भारतीय टीम में इस बदलाव को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी सबा करीम (Saba Karim) का बड़ा बयान सामने आया है। सबा का कहना है कि भारत ने जो गेंदबाजी में परिवर्तन किया है, उससे टीम के एप्रोच में बड़ा बदलाव आया है।

सबा करीम ने भारतीय टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में जीत हासिल करने के बाद स्पोर्ट्स 18 के साथ एक चर्चा में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने कहा- हमने मैच में चार तेज गेंदबाजों को खिलाया है। यह भारतीय टीम के एप्रोच में एक बड़ा बदलाव है। मुझे लगता है कि यह पहली बार है जब भारत किसी मैच में एक साथ चार गेंदबाजों के साथ खेला है।

करीम ने आगे कहा- मुझे लगता है कि इस एप्रोच से आपको फायदा होने वाला है। इस एप्रोच से नए गेंदबाजों को खोजा जा सकेगा, जैसा तितास साधु को खोजा गया था। आपने एक बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर टाॅप क्वालिटी की बैटिंग को 141 रनों पर रोक दिया था।

दूसरी ओर, आपको इस मैच का हाल बताएं तो भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए तितास साधु (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 19.2 ओवर में 141 रनों पर समेट दिया था। तो वहीं इस टारगेट को बाद में बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 17.4 ओवर में 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया था।

ये भी पढ़ें- अमेरिकन प्रीमियर लीग में अंपायर विवाद के बाद मैच फिक्सिंग ने क्रिकेट जगत में मचाई सनसनी!

close whatsapp
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट? भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने वाले बल्लेबाज- 2024 में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाली टॉप-6 टीमें- 2024 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- साल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट-