IND-W vs AUS-W 3rd T20I आज का क्रिकेट Match Prediction - कौन जीतेगा India-W vs Australia-W के बीच का मैच?

IND-W vs AUS-W, 3rd T20I Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 जनवरी को खेला जाएगा।

IND-W vs AUS-W (Photo Source: X/Twitter)
IND-W vs AUS-W (Photo Source: X/Twitter)

IND-W vs AUS-W, 3rd T20I Match Prediction: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (AUS-W) इन दिनों भारत दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच इस वक्त तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारतीय महिला टीम (IND-W) ने सीरीज का आगाज शानदार अंदाज में जीत के साथ किया था लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है, ऐसे में अब दोनों टीमों की कोशिश आखिरी मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी।

दूसरे टी20 मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 130 रन बनाए थे। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे अधिक 30 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को छह गेंद शेष रहते आसानी से हासिल का लिया। दीप्ति शर्मा ने बल्ले के बाद गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया और दो विकेट लिए।

IND-W vs AUS-W मैच जानकारी (Match Details)

मुकाबले जानकारी
मैच भारत महिला (INDW) vs ऑस्ट्रेलिया महिला (AUSW), तीसरा T20I
वेन्यू Dr DY Patil Sports Academy, मुंबई
तारीख और समय 7 जनवरी, 7:00 PM IST
Live Broadcast and Streaming Details JioCinema

IND-W vs AUS-W: Dr DY Patil Sports Academy की पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

DY पाटिल स्‍पोर्ट्स एकेडमी की पिच से बल्‍लेबाजों को मदद मिलती रही है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 140 के आस-पास का रहता है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। ऐसा इसलिए क्‍योंकि यहां ओस अहम भूमिका निभा सकती है। वैसे, यहां स्पिनर्स को भी मदद मिलने की उम्‍मीद है क्‍योंकि पिच थोड़ी धीमी है।

IND-W vs AUS-W हेड टू हेड रिकॉर्ड (Head to Head Record)

कुल मैच  33
भारत महिला जीता 08
ऑस्ट्रेलिया महिला जीता  25
नो रिजल्ट 01

IND-W vs AUS-W संभावित प्लेइंग 11 (Probable Playing XI)

भारत महिला (IND-W):

शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका ठाकुर सिंह, तितास साधु

ऑस्ट्रेलिया महिला (AUS-W):

बेथ मूनी, फोएब लीचफील्ड, एलिसे पैरी, ताहलिया मैकग्रा, एलिसा हीली (कप्तान), एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, डार्सी ब्राउन, किम गर्थ, मेगन शट्ट

IND-W vs AUS-W इस मैच में दोनों टीमों के बेस्ट परफॉर्मर (Probable Best Performers)

संभावित बेस्ट बल्लेबाज: स्मृति मंधाना

टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करे हुए अर्धशतक लगाया था, लेकिन दूसरे मैच में वो बल्ले से फ्लॉप रहे थे। लेकिन इस फॉर्मेट की वो सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और ऐसे में फैंस आने वाले मुकाबले में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे।

संभावित बेस्ट गेंदबाज: दीप्ति शर्मा

सीरीज के दोनों मैचों में दीप्ति शर्मा ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया है। वो सीरीज में अब तक 4 विकेट ले चुकी हैं और ऐसे में आखिरी मुकाबले में वो एक बार फिर गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं।

आज के मैच की भविष्यवाणी: भारतीय महिला टीम जीतेगी आज का मैच

यहां पढ़िए : IND-W vs AUS-W Dream11 Prediction, Playing XI,

close whatsapp