IND W vs AUS W: वानखेड़े टेस्ट में बेथ मूनी का रन आउट देख आप अपना सिर पकड़ लेंगे, देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND W vs AUS W: वानखेड़े टेस्ट में बेथ मूनी का रन आउट देख आप अपना सिर पकड़ लेंगे, देखें वीडियो

मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने दबदबा बनाए रखा है।

INDW vs AUSW: (Image Credit- BCCI/X)
INDW vs AUSW: (Image Credit- BCCI/X)

भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच एकमात्र टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इस वक्त खेला जा रहा है। मुकाबले में भारतीय टीम ने दबदबा बनाए रखा है। वहीं खेल के तीसरे दिन एक अजीबोगरीब रन आउट देखने को मिला। यह रन आउट किसी और का नहीं बल्कि, भारत के लिए कई मौकों पर मुसीबत बनी बेथ मूनी का था।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दूसरी पारी के 12वें ओवर में स्नेह राणा के सामने बेथ मूनी बल्लेबाजी कर रही थी। राणा ने फुल गेंद फेंकी. जिसे बेथ मूनी ने सिली पॉइंट पर खड़ी ऋचा घोष के पास खेला। ऋचा ने तुरंत गेंद को उठाया और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के क्रीज से बाहर निकलने का पूरा फायदा उठाते हुए तेजी से थ्रो किया।

गेंद ने गिल्लियां उड़ा दी और बेथ मूनी को पवेलियन लौटना पड़ा। हालांकि, इस दौरान बेथ मूनी की लापरवाही सामने नजर आई। वह गेंद खेलने के बाद क्रीज छोड़कर आगे चली आईं और बड़े विचित्र तरीके से जब तक वह वापस लौटती ऋचा घोष ने उन्हें रन आउट कर दिया था।

यहां देखें वीडियो-

 

तीसरे दिन भारतीय टीम 406 रनों पर सिमटी

मुकाबले की बात करें तो भारत ने अपना दबदबा बनाए रखा है और दूसरे दिन स्टंप्स तक 157 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पारी को 406 रनों पर समेटने के बाद दूसरी पारी की शुरुआत की। हालांकि, बेथ मूनी के रूप में ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका लगा। उन्होंने 33 रन बनाए।

इसके बाद फोएबे लिचफील्ड भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। एलिस पेरी ने 45 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वह अर्धशतक बनाने से चूक गई। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें-  टेस्ट मैच जीतना कोहली के लिए क्यों है अलग एहसास?, वीडियो में क्रिकेटर ने खुद किया खुलासा

close whatsapp