IND-W vs ENG-W एकमात्र टेस्ट, मैच प्रीव्यू, प्लेइंग 11, हेड-टू-हेड, टीवी और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स जाने यहां - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND-W vs ENG-W एकमात्र टेस्ट, मैच प्रीव्यू, प्लेइंग 11, हेड-टू-हेड, टीवी और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स जाने यहां

इंग्लैंड की टीम टी-20 सीरीज में 2-1 की जीत के बाद मैदान में उतरेगी।

IND-W vs ENG-W (Image Source: X)
IND-W vs ENG-W (Image Source: X)

भारतीय महिला टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज की मेजबानी करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलने के लिए तैयार है। यह टेस्ट मैच 14 दिसंबर से नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीम इस मुकाबले को लेकर काफी उत्साहित है।

बता दें कि 2014 के बाद भारत में पहली बार टेस्ट खेला जा रहा है। वहीं झूलन गोस्वामी और मिताली राज के संन्यास के बाद भी यह भारतीय टीम के लिए पहला टेस्ट मैच होगा। भारत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में कैरारा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। गुलाबी गेंद से खेले गए इस मैच को भारतीय टीम ड्रा कराने में कामयाब रही थी।

दूसरी तरफ इंग्लैंड ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट खेला। जून 2023 में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ, जहां उसे 89 रनों से हार का सामना करना पड़ा। उस टेस्ट मैच में टैमी ब्यूमोंट और सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार प्रदर्शन किया था। ब्यूमोंट टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाली पहली इंग्लिश महिला खिलाड़ी बनी। वहीं एक्लेस्टोन ने दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लिया।

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम टी-20 सीरीज में 2-1 की जीत के बाद मैदान में उतरेगी। ऐसे में हीथर नाइट एंड कंपनी आत्मविश्वास से भरी होगी। वहीं भारतीय महिला टीम जोरदार वापसी करना चाहेगी।

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

डीवाई पाटिल स्टेडियम में अभी तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला गया है। हालांकि, उम्मीद की जा सकती है कि पिच सामान्य पिचों से अलग नहीं होगी। शुरुआती दिनों में बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा स्पिनर्स को अधिक मदद मिलेगी। टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे, क्योंकि चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा।

भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन (IND-W vs ENG-W Probable Playing XI)

IND-W: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया/हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, सायका इशाक

ENG-W: एम्मा लैम्ब, टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट (कप्तान), नेट सिवर-ब्रंट, सोफिया डंकली, डैनी व्याट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), केट क्रॉस, सोफी एक्लेस्टोन, चार्ली डीन, लॉरेन बेल

IND-W vs ENG-W टेस्ट हेड-टू-हेड रिकॉर्ड:

कुल मैच- 14
भारत महिला- 2
इंग्लैंड महिला- 1
ड्रॉ- 11
पहली बार भिड़ंत – 26 जून, 1986
आखिरी बार भिड़ंत- 19 जून, 2021

IND-W vs ENG-W टेस्ट ब्रॉडकास्ट डिटेल्स

समय : सुबह 9.30 बजे (IST)
स्थान: डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा, फैनकोड
लाइव प्रसारण: स्पोर्ट्स18 नेटवर्क

ये भी पढ़ें- ICC T20I रैंकिंग में सूर्यकुमार की बादशाहत कायम, रिंकू सिंह ने भी लगाई चौंकाने वाली छलांग

close whatsapp