इंग्लैंड और भारत को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस वजह से गंवाने पड़े अपने 2-2 अंक - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड और भारत को ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस वजह से गंवाने पड़े अपने 2-2 अंक

नॉटिंघम टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड और भारत ने स्लो ओवर रेट की वजह से गंवाए टेस्ट चैंपियनशिप अंक

Joe Root and Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Joe Root and Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और भारत की टीम को पहले टेस्ट मैच में स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना भरना पड़ा है। दोनों टीमों को अपने मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना देना पड़ा और साथ ही ICC वर्ल्ड टेस्ट टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण की प्वाइंट्स टेबल से 2-2 अंक भी गंवाने पड़े हैं। नॉटिंघम टेस्ट मैच में रेफरी क्रिस ब्रॉड ने दोनों टीमों पर आईसीसी कि धाराएं लगाते हुए जुर्माना लगाया। इंग्लैंड और भारत की टीमों ने निर्धारित समय के अनुसार दिन के ओवर खत्म करने के मामले में पीछे रहीं।

आईसीसी की धारा 16.11.2 की अनुसार स्लो ओवर रेट की वजह से एक ओवर के लिए एक प्वाइंट की कटौती की गई।

*दोनों ही टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दूसरे संस्करण में प्वाइंट्स टेबल में 2-2 अंक गंवा चुकी हैं। 

*जो रूट और विराट कोहली ने अपनी गलती मानते हुए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को स्वीकार किया है।

*ऑन फील्ड अंपायर माइकल गॉफ और रिचर्ड केटलब्रो, थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और फोर्थ अंपायर डेविड मिल्स ने स्लो ओवर रेट का आरोप लगाया।

आने वाले टेस्ट मैचों में दोनों टीम को रहना होगा सतर्क

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में 2-2 अंक गंवाने के बाद दोनों टीमों के कप्तान और खिलाड़ी आने वाले मैचों में अलर्ट रहेंगे। दोनों कप्तान एक नजर ओवर रेट पर जरूर बनाए रखेंगे जिससे की आने वाले मैचों में प्वाइंट्स टेबल में अंक ना गंवाने पड़ जाएं।

हालांकि पहले टेस्ट मैच में भारत के पास रवींद्र जडेजा जरूर मौजूद थे जो अपना ओवर बड़ी तेजी से फेंक सकते हैं लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थिति में उन्हें ज्यादा ओवर करने का मौका नहीं मिला।

स्लो ओवर रेट की चलते पिछले साल ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह नहीं बना पाया था। टेस्ट मैच में स्लो ओवर रेट की परेशानी हर टीम को होती रही है और अब आईसीसी ने इसके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका से टीमों को जुर्माना लगाने के तहत उनके अंकों में कटौती करना भी शुरू कर दिया है।

close whatsapp