दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को आई मोईन अली की याद - क्रिकट्रैकर हिंदी

दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को आई मोईन अली की याद

पहले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड टीम का संतुलन बिगड़ा हुआ लग रहा था।

(Photo by Gareth Copley/Getty Images)
(Photo by Gareth Copley/Getty Images)

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 12 अगस्त से खेला जाएगा जिसे लेकर मेजबान टीम ने स्पिन गेंदबाज मोईन अली को टीम में शामिल किया है। पहले टेस्ट के दौरान इंग्लैंड की टीम ने तेज गेंदबाजों पर भरोसा दिखाया था लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम अपनी योजना में बदलाव कर सकती है।

मोईन अली के आने से टीम को होगा क्या फायदा?

क्रिकेट के दिग्गजों के अनुसार, पहले टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड टीम का संतुलन थोड़ा बिगड़ा हुआ था जिसका बड़ा कारण बेन स्टोक्स और क्रिस वॉक्स का ना होना था। इसके बाद इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट के लिए मोईन अली को बुला लिया है जो टीम के लिए कारगर साबित हो सकते हैं।

*स्पिन गेंदबाज मोईन अली को है टेस्ट का अच्छा अनुभव।
*गेंद के साथ-साथ मोईन बल्ले से भी कर लेते हैं अच्छा प्रदर्शन।
*आज ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे मोईन अली।

मोईन अली के हालिया प्रदर्शन पर नजर

स्पिन गेंदबाज मोईन अली गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी माहिर है। इसके अलावा वो भारतीय बल्लेबाजों को अच्छी तरह पढ़ भी सकते हैं जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

*अली ने भारत के ही खिलाफ इस साल फरवरी में खेला था अपना आखिरी टेस्ट मैट।
*द हंड्रेड में अली कर रहे हैं शानदार प्रदर्शन।
*टेस्ट सीरीज के लिए मुझे बुलाना काफी शानदार मौका है- मोईन।

कब से शुरू होगा दूसरा टेस्ट मैच?

भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटा था जिसका सबसे बड़ा कारण बारिश था। मैच के आखिरी दिन हुई बारिश ने खिलाड़ियों के साथ-साथ फैन्स को भी निराश कर दिया जिसके बाद सभी की नजरें दूसरे टेस्ट मैच पर है। दोनों टीमें सिर्फ जीत के इरादे से मैदान पर उतरेंगी।

*12 अगस्त से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच।
*लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा मैच।
*दोनों टीमों में हो सकते हैं कुछ बदलाव।

close whatsapp