वीडियो: भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई है! - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई है!

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 12 जून को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा।

Team India (Image Source: Twitter)
Team India (Image Source: Twitter)

भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए 10 जून को भुवनेश्वर पहुंच गई है। बता दें, दूसरा टी-20 मुकाबला 12 जून को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच बीसीसीआई ने दिल्ली से कटक तक के सफर का एक वीडियो फैंस के बीच साझा किया है जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस सीरीज में कुल 5 टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं और दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज में अभी तक 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। अफ़्रीकी टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हराया था।

BCCI के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के ओडिशा पहुंचने का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि डेविड मिलर गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या से और क्विंटन डिकॉक ऋषभ पंत से कुछ बातचीत कर रहे हैं। BCCI ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा कि, ‘हेलो कटक’।

यहां देखिए टीम इंडिया का वो वीडियो

पहले टी-20 मैच में डेविड मिलर ने खेली थी शानदार पारी

बता दें, 10 जून को डेविड मिलर 33 वर्ष के हो गए हैं। उन्होंने इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में 31 गेंदों में 64* रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी और उसी पारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका भारत को हराने में कामयाब रही थी। हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डेविड मिलर के साथ एक फोटो को साझा किया और लिखा कि, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरे मिली, IPL अब खत्म हो चुका है।

IPL 2022 में डेविड मिलर और हार्दिक पांड्या दोनों ही गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से खेले थे। इस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या थे। दोनों ने इस सीजन में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बनाया था। मिलर ने इस सीजन में 481 रन बनाए थे वहीं हार्दिक पांड्या ने 487 रन बनाए थे।

दोनों ही टीमें दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 1-1 करना चाहेगी वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मुकाबले को जीतकर भारत के ऊपर 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी।

close whatsapp