एशिया कप 2018 में जिन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को दिलाई थी जीत, वो अब कहां हैं? - 16 का पृष्ठ 3 - क्रिकट्रैकर हिंदी

एशिया कप 2018 में जिन खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को दिलाई थी जीत, वो अब कहां हैं?

एशिया कप 2022, 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होने वाला है। यह प्रतियोगिता का 15वां संस्करण है।

3- केएल राहुल

KL Rahul. (Photo by Francois Nel/Getty Images)
KL Rahul. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

केएल राहुल ने 2018 एशिया कप में सिर्फ एक मुकाबला खेला जिसमें उन्होंने 66 गेंदों में 60 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और एक छक्का जड़ा था। वो इस समय भारतीय टीम के उप कप्तान हैं और रोहित शर्मा के टेस्ट और टी20 में ओपनिंग पार्टनर है। केएल राहुल को इस समय लिमिटेड ओवर्स में बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।

2022 में केएल राहुल चोट और तबियत खराब होने की वजह से ज्यादा मुकाबले नहीं खेल पाए। जून महीने में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा चुकी 5 मुकाबलों की टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा को आराम देकर केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि एक दिन पहले उन्हें चोट लग गई और वह इस सीरीज से बाहर हो गए।

जब उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए चुना गया तब वो कोविड पॉजिटिव पाए गए। केएल राहुल पिछले 2 महीने से टीम से बाहर रहे हैं और अब आगामी जिंबाब्वे के दौरे पर राहुल टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।

Previous
Page 3 / 16
Next

close whatsapp