दूसरे वनडे में भारत की जीत के रहे ये 4 हीरो, ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर के बाद ऐसे किया पस्त - क्रिकट्रैकर हिंदी

दूसरे वनडे में भारत की जीत के रहे ये 4 हीरो, ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर के बाद ऐसे किया पस्त

Dhoni

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज़ के दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 299 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ ही 3 मैचों की यह सीरीज़ अब 1-1 से बराबर हो गई।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के 298/9 के स्कोर को भी छोटा साबित कर दिया। कोहली मैन ऑफ द मैच रहे और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की ऐसी खबर ली कि वे मैच जीतने के बारे में सोच भे नहीं सके। कोहली के अलावा महेंद्र सिंह धोनी ने भी नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर अपने पुराने रूप में आने का ऐलान किया।

यही तो क्रिकेट की खूबसूरती है कि एक मैच पहले जहां कहा जा रहा था कि धोनी गेंद को बल्ले के बीचोंबीच नहीं ले पा रहे थे, वहीं आज धोनी के आलोचक भी एडिलेड में उनकी पारी के दीवाने हो गए।

एडिलेड में भारतीय टीम की जीत एक टीम एफर्ट है, लेकिन कुछ खिलाड़ी इस जीत के हीरो रहे। आइए जानते हैं कि इस मैच में भारतीय टीम की इस जीत के हीरो कौन से खिलाड़ी रहे।

कप्तान कोहली : जी हां, कोहली के बल्ले से 112 गेंदों मे 5 चौके और 2 छ्क्कों की मदद से 104 रनिं की पारी निकली। वनडे में यह उनका 39वां शतक रहा। कोहली इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे और उन्होंने भारतीय पारी को अपने ज़िम्मे पर मज़बूत किया। बेशक़ कोहली इस मैच के सबसे बड़े हीरो रहे और मैन ऑफ द मैच चुने गए।

महेंद्र सिंह धोनी : महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कहा जा सकता है कि उम्र इस खिलाड़ी के लिए सिर्फ एक नंबर है और आज के मैच में एक बार फिर यह साबित हो गया। नाबाद अर्धशतकीय पारी से धोनी ने अपनी टीम की जीत को सुनिश्चित किया। धोनी के यह पारी उनके आलोचकों को जवाब भी है और उनका खुद का हौसला बढ़ाने वाली भी है।

भुवनेश्वर कुमार : भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज़ों को उस समय रोके रखा जबकि वे तेज़ी से रन बनाना चाहते थे। असंतिम ओवरों में अगर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 रनों के अंदर रह तो ये भुवनेश्वर कुमार के ही प्रयास थे। हाई स्कोरिंग मैच में 10 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट लेना मामूली बात नहीं। भुवी भी इस जीत के हीरो हैं।

मोहम्मद शमी : शमी ने इस मैच में 3 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभलने नहीं दिया। एक छोर से शमी ने जो दबाव बनाया उसका फायदा भुवनेश्वर कुमार को भी हुआ। शमी ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए गेंदबाज़ी की और ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर की ओर जाने से रोका। शमी भले ही स्पोर्टिंग रोल में ही सही, लेकिन एडिलेड वनडे में वे भी भारत के लिए हीरो साबित हुए।

close whatsapp