मोहाली में शिवम दुबे ने दिखाया अपना ऑलराउंड प्रदर्शन, पहले टी20 को भारतीय टीम ने किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

मोहाली में शिवम दुबे ने दिखाया अपना ऑलराउंड प्रदर्शन, पहले टी20 को भारतीय टीम ने किया अपने नाम

इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैच की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

Shivam Dube (Pic Source-Twitter)
Shivam Dube (Pic Source-Twitter)

मोहाली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया। इस मैच में भारतीय टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यही नहीं इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैच की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

बता दें, पहले टी20 में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए। टीम की ओर से अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 27 गेंदों में दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 42 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। वो अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

मोहम्मद नबी के अलावा कप्तान इब्राहिम जादरान ने 22 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए। अजमतुल्लाह ओमरजई ने 29 रन बनाए जबकि Rahmanullah Gurbaz ने 28 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरान ने 19* रनों की बेहतरीन पारी खेली।

भारतीय टीम की ओर से मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके जबकि शिवम दुबे ने एक विकेट अपने नाम किया। भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की।

भारत ने जीता पहला टी20 मुकाबला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले रनआउट हो गए। भारतीय टीम की ओर से युवा खिलाड़ी शिवम दुबे ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की और 40 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 60 रनों की नाबाद मैच जिताऊं पारी खेली। उन्होंने अफगानिस्तान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।

शिवम दुबे के अलावा तिलक वर्मा ने 26 रनों का योगदान दिया जबकि जितेश शर्मा ने 31 रन बनाए। शुभमन गिल ने 23 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। भारतीय टीम ने 159 रनों के लक्ष्य को 18 ओवर के भीतर ही हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने दो विकेट झटके जबकि एक विकेट अजमतुल्लाह ओमरजई ने अपने नाम किया।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए