भारतीय स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की एक ना चली, मेजबान ने टी-20 सीरीज की अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय स्पिनर्स के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की एक ना चली, मेजबान ने टी-20 सीरीज की अपने नाम

ऑस्ट्रेलिया इस मैच में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाया और भारत ने इस मैच को 20 रनों से अपने नाम किया।

IND vs AUS 4Th T20 (Pic Source-Twitter)
IND vs AUS 4Th T20 (Pic Source-Twitter)

आज यानी 1 नवंबर को खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाई हुई है। भारत की ओर से इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए। टीम की ओर से युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रनों की तूफानी पारी खेली। रिंकू सिंह के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 28 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 37 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।

ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रन बनाए जबकि जितेश शर्मा ने 19 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 35 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इन चार बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से Ben Dwarshius ने चार ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट अपने नाम की है जबकि तनवीर सांघा और Jason Behrendroff ने 2-2 विकेट हासिल किए। एक विकेट आरोन हार्डी ने झटका।

भारत ने टी-20 सीरीज अपने नाम की

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन जैसे ही टीम का पहला विकेट गिरा उसके बाद उनके लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार बल्लेबाज Josh Philippe बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 8 रन बनाकर आउट हो गए।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 16 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रनों का योगदान दिया जबकि टिम डेविड ने 19 रन बनाए। कप्तान मैथ्यू वेड ने 23 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 36* रनों की अच्छी पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। ऑस्ट्रेलिया इस मैच में 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाया और भारत ने इस मैच को 20 रनों से अपने नाम किया।

भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया जबकि अक्षर पटेल ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट झटके। दीपक चाहर ने दो विकेट अपने नाम किए।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए