ब्लाइंड वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच - क्रिकट्रैकर हिंदी

ब्लाइंड वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच

Blind Team India
Blind Team India reacjes to semifinals (Photo Source : Twitter)

ब्लाइंड वर्ल्ड कप 2018 के सेमीफाइनल में भारत ने एकतरफा मुकाबले बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया. जिसके बाद अब भारत ने फाइनल में जगह बना ली है. और अब आखरी मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होना है. और 20 जनवरी को भारत और पाकिस्तान शारजाह के मैदान में एक दूसरे से भिड़ेगा.

बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बांग्लादेश की टीम ने 38.5 ओवर में 256 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. बांग्लादेश की शुरूआत पहले कुछ खास नहीं थी. महज 50 रनों पर बांग्लादेश के 2 विकेट गिर चुके थे. मगर बल्लेबाज अब्दुल मलिक ने 108 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम में जान ला दिया था. और टीम ने मलिक की वजह से 256 का आंकड़ा पूरा किया.

वहीं भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करने के साथ साथ गेंदबाजी में भी पीछे नही रहे. भारत की ओर से दुर्गा राव ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए. दीपक मलिक और प्रकाश ने दो दो विकेट लिए. वही दीपक ने भी शानदार बल्लेबाजी भी की 43 गेंदों पर 53 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए. सबसे अच्छी पारी नरेश ने खेली 18 गेंदों पर 40 रन बनाया.

वही इस सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को जीत दिलाने में सबसे अहम रोल बल्लेबाज गणेश भाई मधुकर ने निभाया. गणेश भाई मधुकर ने 69 गेंदों पर 112 रनों की शानदार पारी खेली. मधुकर को मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया. वहीं अब देखना है 20 जनवरी को फाइनल मुकाबले में भारत पाकिस्तान को शिकस्त दे पाती है या नहीं.

close whatsapp