ब्लाइंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर किया फाइनल में प्रवेश - क्रिकट्रैकर हिंदी

ब्लाइंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर किया फाइनल में प्रवेश

Blind Team India
Blind Team India reacjes to semifinals (Photo Source : Twitter)

भारत ने एकतरफा मुकाबले बुधवार को यूएई में बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाई। खिताबी मुकाबले में अब उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। भारतीय जीत के हीरो और इस मैच के मैन ऑफ द मैच गणेशभाई मधुकर, जिन्होंने सिर्फ 69 गेंद में 112 रन की पारी खेलकर भारत की आसान जीत की नींव रखी। अब मौजूदा चैम्पियन चैंपियन भारत 20 जनवरी को शारजाह में फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ेगा।

सेमीफाइनल के इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवर में 256 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और टीम ने 50 रन से पहले ही दो विकेट गंवा दिए। अब्दुल मलिक ने नाबाद 108 रन की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। भारत की तरफ से गेंदबाजी में कमाल किया दुर्गा राव ने जिन्होंने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दीपक मलिक और प्रकाश ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।

जवाब में 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को जीत हासिल करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगी। गणेशभाई मधुकर जिन्होंने 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, उनका साथ दिया दीपक मलिक ने। गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल करने वाले दीपक ने 43 गेंद में 53 रन बनाए और  इसके बाद वो रिटायर आउट हुए। नरेश ने 18 गेंद में 40 रन की पारी खेली।

मैच के बाद ब्लाइंड क्रिकेट एसोशियेशन ऑफ इंडिया ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर टीम इंडिया को जीत बधाई दी। अब भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला 20 जनवरी को खेला जाएगा।

 

close whatsapp