आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत ने बांग्लादेश को हरकार किया सेमीफाइनल में प्रवेश
अद्यतन - जनवरी 26, 2018 10:54 पूर्वाह्न

भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का चौथा क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें भारत ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए बांग्लादेश को 131 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मुकाबले में भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 266 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश 134 रन पर ढेर हो गई। बांग्टीलादेश की तरफ से पिनाक घोष ने सर्वाधिक 43 रनों की पारी खेली। इंडिया ने बांग्लादेश को 131 रन से हराया और साथ ही वर्ल्ड टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की। अब भारत 30 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी।
ये 3 खिलाड़ी रहे जीत के हीरो
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 49.2 ओवर में 265 रन बनाए। बल्लेबाज़ों में शुभम गिल (86), अभिषेक शर्मा (50) और पृथ्वी शॉ (40) की शानदार पारियों की मदद से टीम को अच्छा स्कोर मिला। फिर दूसरी पारी में कमलेश नागरकोटी (3 विकेट), शिवन मावी (2 विकेट), अभिषेक शर्मा (2 विकेट) ने बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों को क्रीज़ पर जमने नहीं दिया।
भारत की रिकॉर्ड जीत
अंडर-19 वर्ल्ड कप के ग्रुप दौर के तीनों मैचों में आसानी से जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में ग्रुप-बी में अपराजित रहने के रिकॉर्ड के साथ पहुंची है। उसने अपने पहले मैच में आॅस्ट्रेलिया को 100 रनों से मात दी थी। इसके बाद उसने पापुआ न्यू गिनी और ज़िम्बाब्वे को हराया था। पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली भारतीय युवा टीम क्वार्टर फाइनल में भी अपने विजयी अभियान को जारी रखना चाहेगी।
गौरतलब है कि गुरुवार को हुए अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में एक तरफ जहां अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड जैसी टीम को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया तो वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टॉप 4 में प्रवेश किया। भारत अब सेमीफाइनल मुकाबले में चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेंगी।