SA vs IND: संजू सैमसन के शतक के बाद रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंसी साउथ अफ्रीका टीम, पहले टी20 को टीम इंडिया ने किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND: संजू सैमसन के शतक के बाद रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंसी साउथ अफ्रीका टीम, पहले टी20 को टीम इंडिया ने किया अपने नाम

डरबन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया।

Sanju Samson (Pic Source-X)
Sanju Samson (Pic Source-X)

डरबन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 61 रनों से हराया। टीम इंडिया की ओर से सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 202 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से बेहतरीन सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बहुमूल्य शतक जड़ा।

संजू सैमसन ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ तगड़ा प्रहार किया। बता दें कि, संजू सैमसन ने इस मैच में 50 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 107 रन बनाए। संजू सैमसन भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में लगातार दो शतक जड़े। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टी20 में मैच विनिंग शतक मारा था।

इस मैच में भी संजू सैमसन ने पहली गेंद से ही तगड़ा प्रहार करना शुरू कर दिया था। संजू सैमसन के अलावा अभिषेक शर्मा बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और सात रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 21 रनों की पारी खेली जबकि तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 33 रन बनाए। रिंकू सिंह 11 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए जबकि हार्दिक पांड्या दो रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से Gerald Coetzee ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट झटके।

मात्र 141 रन पर ऑलआउट हुई दक्षिण अफ्रीका टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम 141 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और उनके लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। मेजबान की ओर से हेनरिक क्लासेन ने 25 रन बनाए। वो अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। क्लासेन के अलावा Gerald Coetzee ने 23 रनों की पारी खेली जबकि Ryan Rickelton ने 21 रनों का योगदान दिया।

भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि आवेश खान ने दो विकेट अपने नाम किए। एक विकेट अर्शदीप सिंह ने हासिल किया। चार मैच की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है।

 

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?