भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 38 रनों से हासिल की जीत - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 38 रनों से हासिल की जीत

भारतीय टीम की तरफ से इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने खेली 50 रनों की पारी।

Suryakumar Yadav. (Photo Source: Twitter)
Suryakumar Yadav. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज जीत के साथ करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। शिखर धवन की कप्तानी में खेलने उतरी भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने जहां बल्लेबाजी तो वहीं भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

इससे पहले मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की तरफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेल रहे पृथ्वी शॉ पहली ही गेंद पर दुश्मांता चामीरा का शिकार बन गए। यहां से कप्तान धवन और संजू सैमसन ने मिलकर पहले 6 ओवरों में 50 रन जोड़ते हुए टीम को वापस पटरी पर लेकर आए।

लेकिन सैमसन 20 गेंदों में 27 रन बनाने के बाद वानिंदु हसारंगा के गेंद पर एलबीडब्यू हो गए। इसके बाद वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। इसी दौरान कप्तान धवन ने एक छोर से लगातार रनों की गति को बनाए रखने के साथ स्ट्राइक भी रोटेट करते रहे।

कप्तान धवन 36 गेंदों में 4 चौके और एक छक्का लगाकर 46 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। सूर्या इस दौरान गेंदबाजों पर अपना प्रहार जारी रखे थे और सिर्फ 33 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया लेकिन अगली ही गेंद पर उन्हें लेग स्पिनर हसारंगा ने अपना शिकार बनाते हुए भारतीय टीम को बड़ा झटका दिया।

यहां से इशान किशन ने अंतिम के ओवरों में रनों की गति को तेज करने का प्रयास किया लेकिन वह 20 ओवर खत्म होने पर 164 के स्कोर तक ही टीम को पहुंचा सके। श्रीलंका की तरफ से चामीरा और हसारंगा ने 2-2 विकेट जबकि करुणारत्ने ने 1 विकेट हासिल किया।

श्रीलंका की टीम लगातार गंवाती गई विकेट

कोलंबो की पिच पर किसी भी टीम के लिए 165 रनों का पीछा करना आसान काम नहीं है। ऐसा ही कुछ श्रीलंकाई पारी में भी देखने को मिला जिसमें टीम अपने शुरुआती 3 विकेट 50 के स्कोर तक गंवा चुकी थी। यहां से टीम के लिए मैच में वापस आना आसान काम नहीं था, हालांकि चरिथ असलंका ने 44 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ ना मिलने की वजह से वह अधिक कुछ नहीं कर सके। मेजबान टीम की पारी 18.3 ओवरों में 126 रनों पर सिमट गई और उसे 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम के लिए इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 4, दीपर चाहर ने 2 जबकि क्रुणाल, वरुण, युजवेंद्र और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया।

यहां पर देखिए भारतीय टीम की जीत पर ट्विटर पर सभी ने दी क्या प्रतिक्रिया:

close whatsapp