WI vs IND: सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी की बदौलत भारतीय टीम ने तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त - क्रिकट्रैकर हिंदी

WI vs IND: सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी की बदौलत भारतीय टीम ने तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त

गयाना में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।

Suryakumar Yadav (Pic Source-Twitter)
Suryakumar Yadav (Pic Source-Twitter)

गयाना में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। बता दें, इस टी-20 सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को यह मैच जीतना बेहद जरूरी था और उन्होंने इसमें जीत हासिल की। टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

बता दें, वेस्टइंडीज ने तीसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने 42 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि काइल मायर्स ने 20 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 25 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।

विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 12 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए जबकि कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 19 गेंद में एक चौके और तीन चाको की मदद से 40 रनों की नाबाद पारी खेली।

भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

भारत ने जीता तीसरा टी-20 मुकाबला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं रही। इस मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय टी-20 डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए। खराब फार्म से जूझ रहे शुभमन गिल भी इस मैच में 6 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और 44 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83 रनों की विस्फोटक पारी खेली। सूर्यकुमार यादव के अलावा युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 37 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 49* रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन का नाबाद योगदान दिया।

https://twitter.com/thesourabhbari/status/1688972130262843392?s=20

 

 

close whatsapp