ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाज़ी से मचाया कहर, भारतीय टीम 92 रनों पर ढेर
अद्यतन - जनवरी 31, 2019 9:43 पूर्वाह्न

कप्तान विराट कोहली के मैच में नहीं खेलने की कमी भारतीय टीम में देखी गई। पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में 3-0 से बढ़त बना चुकी भारतीय टीम चौथे वनडे में पूरी तरह से सरेंडर कर गई।
न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ों के सामने भारतीय टीम महज़ 92 रनों पर ढेर हो गई।
भारतीय टीम के बल्लेबाज़ 50 ओवर भी नहीं टिक पाए। टॉस जीतकर न्यूज़ीलैंड ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया। कीवी टीम का यह फैसला उसके गेंदबाज़ों ने बिल्कुल सही साबित किया और टीम इंडिया के बल्लेबाज़ी क्रम को तहस नहस कर दिया।
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाज़ी
कीवी टीम के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट चौथे मैच में पूरी तरह से बदले नज़र आए। उन्होंने टीम इंडिया को जो शुरुआती झटके दिए। उसके बाद टीम उन झटकों से नहीं उभर सकी।
ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए। बोल्ट ने 4 ओवर मेडन डाले।
गिल ने 21 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए और ट्रेंट बोल्ट का शिकार होकर पवेलियन लौट गए।
विराट कोहली का टीम में नहीं होना पड़ा भारी
टीम इंडिया का पहला विकेट 5.5 ओवर में 21 रन पर गिरा। इसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरु हो गया। 23 रन पर दूसरा विकेट गिरा। हैरानी की बात यह है कि टीम इंडिया को कोई भी बल्लेबाज़ 20 रन के आंकड़ें को नहीं छू सका।
हार्दिक पांड्या ने जरुर 16 रन बनाए लेकिन लक्ष्य का बचाव करने में यह नाकाफी थे।
कुलदीप यादव ने अंत में कुछ रन बनाए लेकिन टीम बड़े स्कोर को पाने में कोसों दूर रही। विराट कोहली की कमी मैच में खासी देखी गई।