एलएलसी 2022 के क्वालीफायर में भीलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से मात देकर फाइनल में पहुंची इंडिया कैपिटल्स; जानिए मैच का हाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

एलएलसी 2022 के क्वालीफायर में भीलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से मात देकर फाइनल में पहुंची इंडिया कैपिटल्स; जानिए मैच का हाल

रॉस टेलर को उनकी तूफानी बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

Ross Taylor (Image Source: LLC)
Ross Taylor (Image Source: LLC)

इंडिया कैपिटल्स ने 2 अक्टूबर को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में खेले गए जारी लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (एलएलसी 2022) के क्वालीफायर में भीलवाड़ा किंग्स को चार विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। इंडिया कैपिटल्स बनाम भीलवाड़ा किंग्स एलएलसी 2022 के क्वालीफायर में शेन वॉटसन (65) और रॉस टेलर (84) ने दमदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया, जबकि गेंद के साथ मिचेल जॉनसन और फिदेल एडवर्ड्स चमके।

हालांकि, अभी भी भीलवाड़ा किंग्स के पास एलएलसी 2022 (LLC 2022) के फाइनल में जाने का मौका है, अगर वे गुजरात जायंट्स को 3 अक्टूबर को जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में  खेले जाने वाले एलिमिनेटर में हरा देते हैं, तो फिर वे 5 अक्टूबर को इंडिया कैपिटल्स के साथ खिताबी जंग लड़ सकते है।

चलिए एलएलसी 2022 (LLC 2022) के क्वालीफायर की बात करते हैं, तो भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उन्होंने विलियम पोर्टरफील्ड (37 गेंदों में 59 रन), शेन वॉटसन (39 गेंदों में 65 रन), युसूफ पठान (24 गेंदों में 48 रन) और राजेश बिश्नोई (11 गेंदों में 36* रन) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए।

रॉस टेलर ने इंडिया कैपिटल्स को दिलाई रोमांचक जीत

इस बीच, मिचेल जॉनसन ने इंडिया कैपिटल्स के लिए सर्वाधिक दो विकेट चटकाएं, जबकि लियम प्लंकेट, पंकज सिंह और रजत भाटिया को एक-एक सफलता मिली। जीत के लिए 227 रनों का पीछा करते हुए इंडिया कैपिटल्स को पहला झटका कप्तान गौतम गंभीर के रूप में लगा, जिन्हे भीलवाड़ा किंग्स के मोंटी पनेसर ने पहले ही ओवर में एक रन पर चलता किया। जिसके बाद फिदेल एडवर्ड्स ने चौथे ओवर में हैमिल्टन मसाकाद्जा (10) को आउट किया, वहीं ड्वेन स्मिथ (24) को उन्होंने छटवें ओवर में अपना शिकार बनाया।

फिर जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों को रॉस टेलर की आतिशबाजी देखने को मिली। न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ने भीलवाड़ा किंग्स के गेंदबाजों की जमकर सुताई करते हुए 9 चौको और 5 छक्कों की मदद से मात्र 39 गेंदों में 84 रनों की जबरदस्त पारी खेली और इंडिया कैपिटल्स को जीत की पटरी पर ले आए। जिसके बाद एशले नर्स ने 5 चौको और 4 छक्कों की मदद से मात्र 28 गेंदों में नाबाद 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली और इंडिया कैपिटल्स को छक्के के साथ चार विकेट की शानदार जीत दिलाई।

आपको बता दें, फिदेल एडवर्ड्स ने भीलवाड़ा किंग्स के लिए सर्वाधिक दो विकेट लिए, जबकि मोंटी पनेसर, श्रीसंत, जेसल करिया और सुदीप त्यागी ने एक-एक विकेट चटकाया। एलएलसी 2022 के क्वालीफायर में तूफानी बल्लेबाजी के लिए रॉस टेलर को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।

close whatsapp