'हम इतिहास में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं'- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ U19 वर्ल्ड कप फाइनल से कप्तान उदय सहारण - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘हम इतिहास में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं’- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ U19 वर्ल्ड कप फाइनल से कप्तान उदय सहारण

भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। 

Uday Saharan (Image Credit- Twitter X)
Uday Saharan (Image Credit- Twitter X)

U19 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका में जारी अंडर 19 वर्ल्ड कप अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। बता दें कि करीब 20 दिनों के घमासान के बाद अब दो टीमें फाइनल खेलने के लिए तैयार है। इस बार मल्टीनेशन टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया खिताब के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी।

भारत ने पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराया था, तो वहीं कल 8 फरवरी को हुए दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान पर 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर फाइनल का टिकट कटाया।

दूसरी ओर, अब फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान उदय सहारण का बड़ा बयान सामने आया है। उदय ने कहा है कि हम अपना नाम इतिहास में दर्ज कराना चाहते हैं।

उदय सहारण ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से उदय सहारण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच से पहले कहा- हम अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं और हमें अपना बेस्ट खेल दिखाना होगा। हम मैच में परिस्थिति के अनुसार खेल रहे हैं। यह मैच महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि यह वर्ल्ड कप है और यहां पर बेस्ट टीमें हैं।

सहारण ने आगे कहा- इस टूर्नामेंट को जीतना हम सभी के लिए एक सपना है। हर किसी को सिर्फ एक अंडर 19 वर्ल्ड कप खेलने को मिलता है। हम इस बार इतिहास दोहराना चाहते हैं। हम सभी इतिहास में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं। फिलहाल हमारा फोकस सिर्फ बेस्ट देने पर है। मैं देशवासियों से कहना चाहूंगा कि वे इसी तरह हमारा समर्थन करते रहें। हम वर्ल्ड कप को वापस लाने के लिए सब कुछ देने का वादा करते हैं।

बता दें कि अब भारत का सामना खिताबी जंग के लिए 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 11 फरवरी को विलोमूर पार्क, बैनोई में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए