भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की इस परंपरा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी रखा जिंदा, पढ़ें बड़ी खबर  - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की इस परंपरा को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी रखा जिंदा, पढ़ें बड़ी खबर 

भारत ने इंंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच हाल में ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की समाप्ति हुई है। बता दें कि भारत ने इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 4-1 से रौंद दिया। तो वहीं इस जीत के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पाॅइंट्स टेबल में भी पहले स्थान पर पहुंच गई।

दूसरी ओर, भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शुरू की गई एक परंपरा को जिंदा रखा है। बता दें कि वर्ल्ड कप की तरह ही इस सीरीज के दौरान, शानदार फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया है।

भारतीय मैनेजमेंट ने इस परंपरा को रखा जिंदा

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के समाप्त होने के बाद पूरी सीरीज के दौरान शानदार फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों को बेहतरीन फील्डिंग के लिए मेडल दिए गए हैं। गौरतलब है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भी भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दुलीप भारतीय खिलाड़ियों को मैच के दौरान शानदार फील्डिंग करने के लिए मेडल दिया करते थे।

तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ शानदार फील्डिंग करने वाले खिलाड़ियों को भी मेडल प्रदान किए हैं। साथ ही इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में लिखा- क्या कोई अंदाजा लगा सकता है कि सीरीज के दौरान बेहतरीन फील्डिंग के लिए किसने मेडल जीते।

देखें बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई ये वीडियो

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ शानदार फील्डिंग करने के लिए दो श्रेणी में मेडल दिए गए। शानदार कैच लेने के लिए मैनेजमेंट ने कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को मेडल दिया। तो वहीं ऑनफील्ड कमाल की फील्डिंग करने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे कुलदीप यादव को यह मेडल दिया गया है।

close whatsapp