क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया को लगा एक और बड़ा झटका, ICC ने की ये कार्रवाई
भारतीय टीम पर स्लो ओवर रेट के कारण मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगा है।
अद्यतन - जनवरी 24, 2022 4:26 अपराह्न

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को केपटाउन में खेले गए वनडे मैच हारने के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम पर स्लो ओवर रेट के कारण मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगा है। मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टीम इंडिया के खिलाफ ये एक्शन लिया है। एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के एंडी पाइक्रॉफ्ट ने टीम इंडिया को निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंकने के कारण ये सजा सुनाई।
बता दें कि खिलाड़ियों और टीम के सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 (न्यूनतम ओवर-गति के जुर्माने से संबंधित) के अनुसार प्रत्येक ओवर की देरी के लिए खिलाड़ियों की मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। कप्तान केएल राहुल ने आईसीसी की इस कार्रवाई को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं हुई।
बता दें कि इससे पहले दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका टीम पर जुर्माना लगा था। आईसीसी ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका पर धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया था। अफ्रीकी कप्तान बवुमा ने इस आरोप को स्वीकार कर लिया था।
सीरीज हारने के बाद क्या बोले केएल राहुल?
इस बीच, भारत के लिए तीनों मैच हारकर एकदिवसीय सीरीज में अच्छा समय नहीं रहा। वो दीपक चाहर की बल्ले से वीरता की बदौलत तीसरा और अंतिम मैच जीतने के करीब पहुंचे। लेकिन अंततः वो 3-0 से वाइटवॉश करते हुए चार रन से चूक गए। मैच के बाद, केएल राहुल ने स्वीकार किया कि भारत के लिए योजना के अनुसार चीजें नहीं हुईं, जबकि यह भी कहा कि टीम को सुधार करने की जरूरत है।
कप्तान ने कहा कि, “दीपक ने हमें मैच जीतने का एक वास्तविक मौका दिया। काफी रोमांचक खेल, बस निराश होकर हम हारने वाले पक्ष पर समाप्त हुए। हमने खुद को एक वास्तविक मौका दिया, कुछ ऐसा जिससे हम सीख सकते हैं और बेहतर हो सकते हैं। बिल्कुल स्पष्ट है कि हम कहां गलत हो गए हैं। कई बार हमारा शॉट चयन खराब रहा है। यहां तक कि गेंद से भी हम लगातार सही क्षेत्रों में हिट नहीं कर पा रहे हैं।”