भारत ने बहुत अच्छा काम किया कि उन्होंने इस तरह की पिच तैयार की: माइकल क्लार्क - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत ने बहुत अच्छा काम किया कि उन्होंने इस तरह की पिच तैयार की: माइकल क्लार्क

भारत ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त मात दी और अभी तक वो 2-0 से आगे हैं।

Michael Clarke. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)
Michael Clarke. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 खेली जा रही है। भारत ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया को जबरदस्त मात दी और अभी तक वो 2-0 से आगे हैं। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने काफी मजबूत पकड़ बनाई हुई थी लेकिन एक ही सत्र में पूरा मैच बदल गया।

बता दें, दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट झटके और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया 113 रन पर ऑलआउट हो गई। 115 रन के लक्ष्य को भारत ने 6 विकेट रहते बना लिया। ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी को लेकर अब टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बड़ा बयान दिया है। उनके मुताबिक टीम मैनेजमेंट को मैथ्यू हेडन और मार्क वॉ से मदद लेनी चाहिए थी।

माइकल क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के इस रवैए की जमकर आलोचना की है कि टीम दिल्ली में हर गेंद पर स्वीप मार रही थी। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के मुताबिक उनको स्टीव वॉ और मैथ्यू हेडन से सुझाव लेना चाहिए था। कुल 6 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपना विकेट इसलिए गंवा बैठे क्योंकि या तो वो भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ स्वीप शॉट खेल रहे थे या रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश कर रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया टीम को मैथ्यू हेडन और मार्क वॉ से मदद जरूर लेनी चाहिए थी: माइकल क्लार्क

माइकल क्लार्क ने कहा कि, ‘मैथ्यू हेडन और मार्क वॉ भारत में कमेंटेटर्स के रूप में गए हैं। अगर मैं ऑस्ट्रेलियाई कैंप में होता तो मैं यही चाहता कि यह दोनों खिलाड़ी हर दिन टीम के साथ नेट्स में रहें।

अगर हेडन जो स्वीप काफी अच्छी तरह से खेलते हैं वो कमेंट्री पर यह कह रहे हैं कि आप हर गेंद पर यह शॉट की कोशिश ना करें मतलब उन्हें पता है। आप यह शॉट तक खेल सकते हैं जब आप 80 रन पर नाबाद खेल रहे हो ना कि 8 रन पर। आखिर क्यों मैनेजमेंट खिलाड़ियों को नहीं समझा पा रही है।

भारत के साथ सबसे अच्छी चीज यह है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी उनके घर पर हो रही है और वो यहां की परिस्थितियों का काफी अच्छी तरह से इस्तेमाल कर रही है। भारत को उनके घर में हराना सच में बहुत मुश्किल है। भारत ने बहुत अच्छा काम किया जिन्होंने इस तरह की पिच तैयार की। वो सच में काफी शातिर है। इसमें कोई बुरी बात नहीं है कि आप अपने घर में इन तरह की परिस्थितियों में खेल रहे हैं और इसका लाभ उठा रहे हैं।’

close whatsapp