अब तो यूक्रेन क्रिकेट के CEO कोबस ओलिवर भी कर रहे हैं किंग कोहली की तारीफ - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब तो यूक्रेन क्रिकेट के CEO कोबस ओलिवर भी कर रहे हैं किंग कोहली की तारीफ

ICC टी-20 वर्ल्डकप के ग्रुप 12 स्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी।

kobus oliver on india team (pic source-twitter)
kobus oliver on india team (pic source-twitter)

ICC टी-20 वर्ल्डकप 2022 के ग्रुप 12 स्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी। इसी के साथ तमाम लोग भारतीय टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें, एक समय टीम अपने शुरुआती चार विकेट मात्र 31 रन पर गंवा चुकी थी लेकिन इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने 113 रन की बहुमूल्य साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।

90 हजार से ज्यादा दर्शक इस मैच को देखने मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम आए थे। विराट कोहली को उनकी शानदार बल्लेबाजी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया। बता दें, कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों में 82* रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ यूक्रेन क्रिकेट फेडरेशन (UCF) के सीईओ कोबस ओलिवर ने भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की है।

यूक्रेन क्रिकेट फेडरेशन के सीईओ कोबस ओलिवर ने भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा की

यूक्रेन क्रिकेट फेडरेशन के सीईओ कोबस ओलिवर ने क्रिकट्रैकर के शो रन की रननीति में कहा कि, ‘आप मुकाबले को देखिए, आपने यह बयान पहले ही दे दिया है कि वर्ल्ड कप आधा जीता जा चुका है। मुझे लगता है कि ऐसी जीत के बाद भारतीय टीम के दिमाग में सिर्फ वर्ल्ड कप को जीतने की सोच होगी और वो इस वर्ल्ड कप को जीतने वाली टीम लग रही है। ऐसी जीत से टीम के अंदर आत्मविश्वास काफी बढ़ जाता है। यह सच में काफी कमाल का मैच था।’

विराट कोहली को लेकर ओलिवर ने आगे कहा कि, ‘जब 3 ओवर में 48 रन चाहिए थे तब मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि भारतीय टीम इस मैच को जीत पाएगी, लेकिन विराट कोहली ने अविश्वसनीय बल्लेबाजी की और अपनी टीम को जिताया। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार का वर्ल्ड कप भारतीय टीम ही जीत रही है।’

भारतीय टीम ने 23 अक्टूबर को पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी और अब उन्हें अपना अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। तमाम प्रशंसक यही उम्मीद कर रहे होंगे कि विराट कोहली अपने शानदार फॉर्म को आने वाले मैचों में भी जारी रखे।

close whatsapp