राहुल द्रविड़ वोट

आम आदमी की तरह लाइन में लगकर राहुल द्रविड़ ने डाला वोट, इस VIDEO को देखकर आप भी हो जाएंगे उनके मुरीद

आम आदमी की तरह लाइन में लगकर राहुल द्रविड़ ने दिया वोट।

Rahul Dravid (Photo Source: X/Twitter)
Rahul Dravid (Photo Source: X/Twitter)

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार, 26 अप्रैल को बेंगलुरु में अपना वोट डाला। पूरे भारत में कई चरणों में लोकसभा चुनाव होने के कारण, द्रविड़ ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर अपना वोट डाला। वहीं इस दौरान मीडिया द्वारा चुनाव और मतदान प्रक्रिया के बारे में पूछे जाने पर द्रविड़ ने इस मुद्दे पर अपनी कीमती राय साझा की।

दरअसल, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों में बेंगलुरु की सीट भी शामिल है, जहां पर टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ मतदाता हैं। द्रविड़ ने बेंगलुरु नॉर्थ के डॉलर कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

आम आदमी की तरह लाइन में लगकर राहुल द्रविड़ ने दिया वोट

राहुल द्रविड़ खुद ही कार ड्राइव कर वोटिंग बूथ पर पहुंचे और वहां पहले से मतदान का इंतजार कर रहे लोगों की कतार में जाकर खड़े हो गए। उनकी यह सादगी देखकर एक बार फिर हर कोई उनका मुरीद हो गया। राहुल द्रविड़ को कर्नाटक में चुनाव आयोग ने 2019 लोकसभा चुनाव में अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया था।  मतदाताओं को लुभाने के लिए द्रविड़ को ब्रांड एंबेसेडर बनाया गया था, लेकिन उनका खुद का नाम मतदाता सूची से कट गया था।

वहीं वोट डालने के बाद उन्होंने देश भर के बाकी मतदाताओं से भी वोट डालने की अपील की। महान बल्लेबाज ने वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा, “सभी को मतदान के लिए जरूर बाहर आना चाहिए. यह वह अवसर है, जो हमें लोकतंत्र से मिला है।”

द्रविड़ के अलावा पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान और महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने भी अपना वोट डाला। दोनों दिग्गज कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रहते हैं और शुक्रवार को यहां 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। दोनों ही खिलाड़ी इन दिनों छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों ने लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभाकर अन्य मतदाताओं को भी प्रेरित करने का काम किया है।

close whatsapp