आयरलैंड बनाम भारत: दूसरे टी-20 मैच में भी बारिश बिगाड़ सकती है खेल, जानिए वहां के मौसम का हाल - क्रिकट्रैकर हिंदी

आयरलैंड बनाम भारत: दूसरे टी-20 मैच में भी बारिश बिगाड़ सकती है खेल, जानिए वहां के मौसम का हाल

सीरीज में फिलहाल भारत की टीम 1-0 से आगे है।

Team India (Photo Source: Twitter)
Team India (Photo Source: Twitter)

28 जून, मंगलवार को आयरलैंड की टीम डबलिन  के मलाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में दो मैचों की सीरीज के दूसरे और अंतिम T20I में भारत की मेजबानी करेगा। पहले मैच में आयरिश खिलाड़ी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जिस वजह से उनकी टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आयरलैंड की तरफ से सिर्फ हैरी टेक्टर ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे।

दूसरी ओर, भारत ट्रॉफी को अपने नाम करने लिए इस सीरीज को 2-0 से जीतने की कोशिश करेगी। हार्दिक पांड्या भारतीय कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में शानदार कप्तानी की थी और बल्ले के साथ-साथ गेंद के साथ भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम थे। पिछले मैच के स्टार परफॉर्मर दीपक हुड्डा से इस भी कुछ इसी तरह की पारी खेलने की उम्मीद रहेगी।

बारिश की वजह से पहला मैच देरी से शुरू हुआ था और मुकाबला 12-12 ओवर का हुआ था। उस मैच में उमरान मलिक को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला लेकिन वहां उन्हें सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी करना का मौका मिला और वहां उन्होंने एक ओवर में 14 रन दिए। उन्हें आगामी मैच में एक और मौका मिलने की उम्मीद है क्योंकि भारतीय चयनकर्ता टी-20 विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की तलाश कर रहे हैं।

दूसरे टी-20 मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

पहले मैच की तरह, इस मैच में भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, जिस वजह से यह मैच भी देरी से शुरू हो सकता है। पहला T20I मैच दो घंटे बीस मिनट देरी से शुरू हुआ क्योंकि वहां टॉस के बाद काफी तेज बारिश हुई थी। जहां क्रिकेट फैंस आगामी मैच में 20 ओवर्स का एक पूरा मैच देखने की उम्मीद कर रहे होंगे, लेकिन बारिश की वजह ऐसा हो पाएगा या नहीं ये कह पाना काफी मुश्किल है।

खिलाड़ियों को बारिश और ठंड दोनों का सामना करना पड़ेगा। bbc.com के अनुसार, वहां का तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। जबकि पूरे मैच की अवधि के दौरान आर्द्रता 65 से 70% के आसपास रहने की उम्मीद है।

close whatsapp