'भारत को ये हजम नहीं हुआ कि पाकिस्तान उनसे आगे निकल गया...'- रमीज राजा का एक और बेतुका बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘भारत को ये हजम नहीं हुआ कि पाकिस्तान उनसे आगे निकल गया…’- रमीज राजा का एक और बेतुका बयान

हाल ही में रमीज राजा को हटाकर नजम सेठी को पीसीबी अध्यक्ष बनाया गया था।

Ramiz Raja. (Photo Source: Twitter/PCB)
Ramiz Raja. (Photo Source: Twitter/PCB)

इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में कई बदलाव देखने को मिले। पहले रमीज राजा को अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया गया और उनकी जगह नजम सेठी ने यह भूमिका संभाली थी। इसके अलावा, शाहिद अफरीदी को अंतरिम चीफ सेलेक्टर भी नामित किया गया था। आपको बता दें कि ये सभी बदलाव नवंबर-दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में हारने के बाद आए हैं।

पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों अपने ही घर पर 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद टीम के प्रदर्शन और बाबर आजम की कप्तानी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। इससे पहले पाकिस्तान को क्रिकेट के सबसे लम्बे फॉर्मेट में बाबर आजम के नेतृत्व में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

रमीज राजा ने दिया एक और बेतुका बयान

हालांकि दरअसल रमीज राजा जब पीसीबी के चेयरमैन थे तब पाकिस्तान ने एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला। भारतीय टीम इन दोनों ही टूर्नामेंट्स के फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। इस दौरान टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने जरूर पाकिस्तान को हराया लेकिन टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारकर बाहर हो गई। रमीज राजा के मुताबिक भारत को ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा कि पाकिस्तान उनसे कैसे आगे निकल गया।

Suno TV के साथ बातचीत के दौरान रमीज राजा ने कहा कि, “व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान का प्रदर्शन जबरदस्त रहा। हमने एशिया कप का फाइनल खेला और भारत वहां तक नहीं पहुंच पाया। एक बिलियन डॉलर इंडस्ट्री हमसे पीछे रह गई। इसके बाद वहां काफी हंगामा हुआ। उन्होंने अपना चीफ सेलेक्टर, सेलेक्शन कमेटी सबको निकाल दिया और कप्तान बदल दिया गया।”

वहीं रमीज राजा से जब खुद को पीसीबी चीफ पद से बर्खास्त किए जाने के बारे में पूछा गया। तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि, “ये ऐसा ही है जैसे फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने के बावजूद फ्रांस अपने सारे बोर्ड को निकाल दे।”

close whatsapp