'अपने ही मीडिया की वजह से हारता है भारत'- IND-PAK मैच से पहले शोएब अख्तर का बेतुका बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अपने ही मीडिया की वजह से हारता है भारत’- IND-PAK मैच से पहले शोएब अख्तर का बेतुका बयान

भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 सितंबर को एशिया कप 2023 में आमने-सामने होंगी।

Shoaib Akhtar And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
Shoaib Akhtar And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस महामुकाबले को लेकर टीम इंडिया पर मीडिया के माध्यम से पड़ने वाले दबाव के बारे में खुलकर बात की। आपको बता दें कि, एशिया कप 2023 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ से करेगी जो 2 सितंबर को खेला जाएगा।

मैच से पहले, पूर्व तेज गेंदबाज अख्तर ने टीम इंडिया पर ‘अनावश्यक’ दबाव बनाने के लिए भारतीय मीडिया की जमकर आलोचना की। उन्होंने हाल ही में एशिया कप 2022 सुपर फोर मैच से पहले की एक घटना को याद किया, जिसमें मीडिया ने इस मैच का प्रचार-प्रसार करने में काफी भूमिका निभाई थी। इसी वजह से उन्हें वहां हार का मुंह देखना पड़ा था।

भारत-पाक मैच को लेकर शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान

शोएब अख्तर ने रेवस्पोर्टज़ पर बातचीत करते हुए कहा कि, “ज्यादातर बार भारत इसलिए नहीं हारता क्योंकि उनके पास प्रतिभा की कमी है, वो अपने ही मीडिया से मिलने वाले दबाव के कारण हारते हैं। मैं हमेशा भारतीय मीडिया से ये कहता हूं कि टीम को कुछ सम्मान दें और उन्हें कुछ ढील दें। इतना दबाव बनाने की जरूरत क्यों है, मैं इसे समझता हूं क्योंकि हम अंदरूनी लोग हैं लेकिन आखिरकार ऐसा करना गलत है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “पिछले साल मैं दुबई में था, मैं भारतीय स्थानीय चैनलों के लिए एक शो कर रहा था, उन्होंने सब कुछ नीला रंग दिया, उन्होंने स्टेडियम खरीद लिया। साथ ही वो एक बात भी कर रहे थे- ‘टीम इंडिया पाकिस्तान को कुचल देगी’. इतना दबाव कौन बनाता है? जब आप हमें कमज़ोर बना देते हैं, तो हमारे (पाकिस्तान के पास) खोने के लिए कुछ नहीं होता, क्योंकि कोई दबाव ही नहीं होता। इसलिए हम जो करेंगे वो ये है कि हम वहां जाएंगे और जीतेंगे।”

गौरतलब है कि, पाकिस्तान एशिया कप 2022 के सुपर फोर मुकाबले में मेन इन ब्लू के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। मौजूदा एशिया कप में, पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। नेपाल के खिलाफ उस मैच में पाक टीम ने 238 रनों से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: जैक कैलिस ने बताया आखिर क्यों दक्षिण अफ्रीका नहीं जीत पाया है एक भी वर्ल्ड कप

भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..? Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी