दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, मुकेश और पाटीदार को पहली बार मिला मौका - क्रिकट्रैकर हिंदी

दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, मुकेश और पाटीदार को पहली बार मिला मौका

एक बार फिर से इस सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान बनाया गया है।

Rajat Patidar & Mukesh Kumar (Photo Source: Twitter)
Rajat Patidar & Mukesh Kumar (Photo Source: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने आज (2 अक्टूबर) टीम का ऐलान कर दिया है। इन तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया गया है, वहीं श्रेयस अय्यर को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वनडे सीरीज की शुरूकर 6 अक्टूबर से हो रही है और इसका पहला मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जायेगा। आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्ड  कप के लिए चुने गए अधिकतर खिलाड़ियों को इस सीरीज से आराम दिया गया है। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में वनडे सीरीज के लिए युवाओं को मौका दिया गया है।

इन खिलाड़ियों को मिला पहली बार मौका

टीम में नए चेहरे की बात करें तो मुकेश कुमार, रजत पाटीदार और शाहबाज अहमद को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। मुकेश कुमार, शाहबाज और रजत पाटीदार के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल गए हैं। तीनों को टीम में पहली बार मौका मिला है। इन सभी खिलाड़ियों ने हाल के दिनों में भारत के घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी।हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि, स्टैंडबाय खिलाड़ी बाद में ऑस्ट्रेलिया जाएंगे क्योंकि उन्हें इस वनडे सीरीज के लिए चुना गया है।  हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शमी को नहीं चुना गया है जिससे यह अंदाजा लगया जा सकता है कि वो शायद टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में बुमराह की जगह शामिल होंगे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर

close whatsapp