न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, आखिरकार पृथ्वी शॉ की हुई वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

न्यूजीलैंड के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, आखिरकार पृथ्वी शॉ की हुई वापसी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Team India (Photo Source: Twitter)
Team India (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार, 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी घरेलू सीरीज जो लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में खेली जाएगी उसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि वनडे सीरीज के लिए सेलेक्टर्स ने मजबूत टीम का ऐलान किया है। जबकि T20I सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों के साथ जुड़े रहने का फैसला किया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे, जबकि T20I टीम का नेतृत्व एक बार फिर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या करेंगे। हार्दिक ने इससे पहले इस महीने की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में मेन इन ब्लू की कप्तानी की थी और जीत भी दिलाई थी।

वहीं विराट कोहली, जिन्हें श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए आराम दिया गया था, उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज से भी बाहर कर दिया गया है। हालांकि, वह इससे पहले होने वाले वनडे सीरीज में खेलेंगे।

आख़िरकार पृथ्वी शॉ की हुई टीम इंडिया में वापसी

भारत के उभरते हुए युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आखिरकार टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। शॉ, जो जुलाई 2021 से टीम इंडिया से बाहर थे वो पिछले कुछ महीनों में घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से चयन समिति को प्रभावित करने के बाद अब भारतीय T20I टीम में वापस आ गए हैं। युवा खिलाड़ी ने हाल ही में असम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में 379 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए भारत की टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार

close whatsapp