टी-20 वर्ल्ड कप 2022: 'अब भारतीय टीम की वजह से हम सेमीफाइनल नहीं खेल पाएंगे': शोएब अख्तर - क्रिकट्रैकर हिंदी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022: ‘अब भारतीय टीम की वजह से हम सेमीफाइनल नहीं खेल पाएंगे’: शोएब अख्तर

'इंडिया ने मरवा दिया हमें': शोएब अख्तर

Shoaib Akhtar. (Photo Source: Facebook)
Shoaib Akhtar. (Photo Source: Facebook)

दक्षिण अफ्रीका ने 30 अक्टूबर को ना ही सिर्फ भारतीय टीम को मात दी बल्कि ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। बता दें, पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला जीतने के बाद यह भारतीय टीम की पहली हार है।

अब अगर भारत को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जिंबाब्वे और बांग्लादेश के खिलाफ जीतने होंगे। हालांकि भारत की इस हार से तमाम पाकिस्तानी प्रशंसकों को तगड़ा झटका लगा है।

ऐसा इसलिए क्योंकि अब पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें और भी कम हो गई है। बता दें, तमाम पाकिस्तानी प्रशंसक यही दुआ कर रहे थे कि भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत जाए लेकिन ऐसा हो नहीं सका। अब पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो गया है। भारत की इस हार के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी काफी दुखी है।

शोएब अख्तर ने अपने नवीनतम यूट्यूब चैनल में कहा कि, ‘इंडिया ने मरवा दिया हमें। दरअसल हमने खुद को ही चोट पहुंचाई। इसमें भारत की कोई गलती नहीं है। हमने इतना बेकार खेला कि हमको दूसरों का सहारा लेना पड़ा। मैं यही दुआ कर रहा था कि भारत मजबूत वापसी करें। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दक्षिण अफ्रीका भी हमें हराने के लिए तैयार होगा।’

ऐसी पिचों में खेलना आसान नहीं होता: शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि, ‘इन पिचों में खेलना आसान नहीं होता और भारत ने हमें काफी दुखी किया। अगर उनके बल्लेबाजों ने जल्दबाज़ी ना की होती और थोड़ा रुक कर खेला होता तो वो 150 रन तक पहुंच सकते थे जो कि जीतने वाला स्कोर था। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने खिलाड़ियों के अनुभव का भरपूर फायदा उठाया। किलर मिलर ने मार्करम के साथ कमाल की बल्लेबाजी की। लुंगी ने भी अपनी गति का भरपूर फायदा उठाया और अच्छे विकेट चटकाए।’

पाकिस्तान को अभी भी हार नहीं माननी चाहिए। उनको अभी भी अपने बचें हुए मुकाबलों पर ध्यान देना चाहिए। अगर किस्मत ने उनका साथ दिया तो वो इस मुख्य टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकते हैं।

close whatsapp