झूलन गोस्वामी ने भी महिला वर्ल्ड कप टीम पर बयान दे ही दिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

झूलन गोस्वामी ने भी महिला वर्ल्ड कप टीम पर बयान दे ही दिया

वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड सीरीज होगी काफी अहम-झूलन गोस्वामी।

Mithali Raj & Jhulan Goswami
Mithali Raj & Jhulan Goswami. (Photo Source: Twitter)

हाल ही में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, जिसमें झूलन गोस्वामी सहित कई अनुभवी खिलाड़ियों को जगह दी गई है। लेकिन इस टीम में कई प्रमुख नाम भी गायब है, जिसे लेकर काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है। वहीं अब इस टीम को लेकर अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने एक बयान साझा किया है, जो वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर है।

झूलन गोस्वामी ने बता दिया कि कैसे करेगी टीम इंडिया तैयारी

जो टीम इंडिया महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुनी गई है, वो ही टीम न्यूजीलैंड का भी दौरा करेगी। साथ ही इस वर्ल्ड कप का आयोजन भी न्यूजीलैंड में ही होना है, ऐसे में टीम इंडिया के पास वहां की पिचों को समझने का काफी अच्छा मौका है और टीम की तैयारियों को बल भी मिलेगा। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड की धरती पर वर्ल्ड कप से ठीक पहले 5 वनडे मैचों की एक अहम सीरीज खेलनी है।

* वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड सीरीज होगी काफी अहम-झूलन गोस्वामी।
*झूलन गोस्वामी के मुताबिक इस सीरीज में टीम अपनी गलतियां सुधार सकती है।
*हम वहां के मौसम और पिचों को समझने में सफल होंगे- गोस्वामी।
*साथ ही झूलन गोस्वामी ने कहा कि वहां की तेज हवाओं से पार पाना होगा।

वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया

मिताली राज ( कप्तान ), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष , स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव

टीम से कई बड़े नाम गायब

दूसरी ओर इस मेगा टूर्नामेंट के लिए महिला टीम इंडिया से कई बड़े नाम गायब है, पूनम राउत,जेमिमा रॉड्रिग्स और ऑलराउंडर शिखा पांडे को नहीं चुना गया।

*तीनों खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिली जगह।
*वहीं इन तीनों खिलाड़ियों के चयन ना होने से हर कोई है अब हैरान।
*सोशल मीडिया पर लोगों ने चयन को लेकर सवाल खड़े किए थे कर रहा है।
*पूनम राउत ने चयन ना होने पर सोशल मीडिया पर एक ट्वीट भी कर दिया था।

close whatsapp