संजय मांजरेकर ने अश्विन को बताया घटिया, बोले- कुलदीप को मौका दो - क्रिकट्रैकर हिंदी

संजय मांजरेकर ने अश्विन को बताया घटिया, बोले- कुलदीप को मौका दो

वनडे फॉर्मेट में अश्विन की वापसी का कोई मतलब नहीं हैं-मांजरेकर।

Ravichandran Ashwin and Sanjay Manjrekar. (Photo Source: Twitter)
Ravichandran Ashwin and Sanjay Manjrekar. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को लेकर समय-समय पर बयानबाजी करते ही रहते हैं, जिसके कारण कई बार विवाद भी हुआ है। वहीं मांजरेकर की बातों का जवाब अश्विन भी कई बार सोशल मीडिया के जरिए दे चुके हैं, लेकिन इस बार अफ्रीका से मिली वनडे में हार के बाद एक बार फिर से इस पूर्व खिलाड़ी ने अश्विन को अपने निशाने पर ले लिया है और जमकर खरी-खोटी सुना दी है।

संजय मांजरेकर को फूटी आंख नहीं सुहाते अश्विन

कल अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ने बल्लेबाजी में थोड़ा दमदार प्रदर्शन किया था, जहां कप्तान केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के बल्ले से अर्धशतक निकला था। लेकिन विराट, धवन और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया था और टीम इंडिया ने 50 ओवर में 287 रन बनाए थे। वहीं जब बारी आई थी इस टारगेट को बचाने कि, तो भारतीय गेंदबाज असफल साबित हुए और टीम इंडिया ये मैच हार गई। इस दौरान गेंदबाजी में अश्विन और भुवी ने 60 से ज्यादा रन खर्च कर दिए, उसके बाद से मांजरेकर अश्विन की आलोचना करने में लगे हैं।

*वनडे फॉर्मेट में अश्विन की वापसी का कोई मतलब नहीं हैं-मांजरेकर।
*संजय मांजरेकर के मुताबिक सफेद गेंद के खेल में अश्विन प्रभावशाली नहीं है।
*टीम इंडिया में एक बार फिर से कुलदीप यादव की वापसी होनी चाहिए-मांजरेकर।
*साथ इस दौरान संजय ने चहल के प्रदर्शन पर भी सवाल खड़े कर दिए।

दोनों के बीच पहले भी हुआ था विवाद

इससे पहले भी मांजरेकर ने अश्विन को लेकर एक बड़ा बयान दिया था और कहा था कि वो अश्विन को सर्वकालिक महान गेंदबाज नहीं मानते हैं, जिसके बाद उनके बयान को लेकर काफी विवाद हुआ था। बाद में खुद अश्विन ने एक फिल्म के डायलॉग की तस्वीर शेयर की थी और संजय को जवाब देते हुए कहा था कि ऐसा मत बोलिए, बुरा लगता है। वहीं मांजरेकर जडेजा से भी विवाद कर चुके है और जडेजा ने भी इस पूर्व खिलाड़ियों को काफी कुछ सोशल मीडिया पर सुनाया था।

close whatsapp