पाकिस्तान के हारते ही Team India को हुआ बड़ा फायदा, अब बस ऑस्ट्रेलिया से इस मामले में कुछ कदम है पीछे
वनडे टीम रैंकिंग में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान को पछाड़ दिया है।
अद्यतन - सितम्बर 15, 2023 11:40 पूर्वाह्न

बीते गुरुवार (14 September) को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले गए एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में पाक टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल मुकाबले से बाहर हो गया। पाक टीम को हारते ही भारत को बड़ा फायदा हुआ है।
दरअसल ODI Ranking में भारत टॉप 2 टीम की लिस्ट में पहुंच गया है। बता दें एशिया कप 2023 से पाकिस्तान के बाहर होने और टूर्नामेंट में भारत की सफलता के बाद, एक गेम बाकि रहते ही टीम इंडिया ODI रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
116 रेटिंग के साथ भारत दूसरे स्थान पर है
दरअसल वनडे टीम रैंकिंग में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान को पछाड़ दिया है। दूसरे स्थान पर जगह भारत ने एशिया कप सुपर फोर मुकाबले में श्रीलंका से मिली पाकिस्तान को हार के बाद यह हासिल किया है। फ़िलहाल टॉप पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। बता दें मौजूदा ODI रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 118 रेटिंग के साथ टॉप पर है। इसके बाद 116 रेटिंग के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।
फिर पाकिस्तान 115 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया है। वहीं टीम इंडिया की नजर एशिया कप खिताब पर है क्योंकि वे पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर स्टेज में जीत के साथ इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। हालांकि एशिया कप के बाद, वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलने के लिए स्वदेश लौटेंगे, जो अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप से पहले होगा।
वहीं भारत ने सभी फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और यही कारण है कि वह टेस्ट, वनडे और T20I में टॉप तीन रैंकिंग में शामिल होने वाली एकमात्र टीम है। खेल के सबसे लंबे और सबसे छोटे प्रारूपों में, ‘मेन इन ब्लू’ नंबर 1 पर है। जबकि वनडे में बस ऑस्ट्रेलिया से है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि एशिया कप के बाद इस रैंकिंग में फिर से बदलाव देखने को मिल सकते हैं।