भाई के साथ खास जगह पहुंचे Sarfaraz Khan, दोनों मिलकर करेंगे अपनी फिटनेस पर काम
Sarfaraz Khan ने हाल ही में शेयर की है एक इंस्टाग्राम स्टोरी।
अद्यतन - Feb 8, 2025 1:13 pm

हाल के समय में Sarfaraz Khan ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी, जहां इस बल्लेबाज पर ड्रेसिंग रूम की बातों को लीक करने का आरोप लगा था। इन सब बातों को पीछे छोड़ सरफराज अपनी बल्लेबाजी और फिटनेस को सुधारने में लगे हैं, जिसका नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिला है इस बार।
हाल ही में अवॉर्ड मिला था Sarfaraz Khan को
कुछ समय पहले ही BCCI के Naman अवॉर्ड्स हुए थे, जिसमें टीम इंडिया के बल्लेबाज Sarfaraz Khan को भी एक अवॉर्ड मिला था। जहां इस खिलाड़ी को Best International Debut का अवॉर्ड मिला था, जिसके बाद उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पिता को लेकर खास तस्वीर भी शेयर की थी। सरफराज का टीम इंडिया से टेस्ट डेब्यू साल 2024 में हुआ था, जहां उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। दूसरी ओर ये खिलाड़ी अभी तक टीम इंडिया से कुल 6 टेस्ट मैच खेल चुका हैं , जिसमें उनके नाम 1 शतक के अलावा 3 अर्धशतक शामिल हैं और अब देखना अहम होगा की जून महीने में इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाएंगे या नहीं।
ये भाई के साथ कहां पहुंच गए Sarfaraz Khan?
*Sarfaraz Khan ने हाल ही में शेयर की है एक इंस्टाग्राम स्टोरी।
*इंस्टा स्टोरी की तस्वीर में सरफराज के साथ नजर आए उनके भाई।
*वहीं सरफराज खान और मुशीर खान की ये तस्वीर NCA की है।
*दोनों ही भाई अपनी फिटनेस को सुधारने के लिए गए हैं NCA में।
Sarfaraz Khan की इंस्टा स्टोरी आप लोग भी देखो

एक नजर डालते हैं बल्लेबाज की इन तस्वीरों पर भी
मुशीर खान खेलते हुए नजर आएंगे IPL
एक तरफ IPL मेगा ऑक्शन में सरफराज खान Unsold रहे थे, जिसे देख हर कोई हैरान हो गया था। दूसरी ओर उनके भाई यानी की मुशीर खान की इस लीग में एंट्री हो गई है, जहां मुशीर को पंजाब टीम ने अपने नाम किया है और इस टीम से सरफराज खान भी खेल चुके हैं। ऐसे में देखना अहम होगा की, मुशीर को इस बार सीजन में मौका मिलता है या नहीं। वैसे इस बार पंजाब टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे।