युवराज सिंह टी-20 वर्ल्ड कप

“भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान और….”- युवराज सिंह ने बताए टी-20 वर्ल्ड कप के टॉप 4 सेमीफाइनलिस्ट के नाम

2 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप।

Yuvraj Singh (Image Credit- Twitter X)
Yuvraj Singh (Image Credit- Twitter X)

IPL 2024 के ठीक बाद टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। यह टूर्नामेंट यूएसए और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा। जहां एक तरफ फैंस, एक्सपर्ट्स और प्लेयर्स यह सोचने में व्यस्त है कि, आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए किस प्लेयर को जगह मिलेगी और किसका पत्ता कटेगा। इस कड़ी में अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 के एंबेसडर युवराज सिंह ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जो इस साल सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं।

युवराज सिंह ने बताए टी-20 वर्ल्ड कप की टॉप 4 टीमों के नाम

युवराज ने पिछले चैंपियन इंग्लैंड के अलावा, भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार बताया है। आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर युवराज सिंह का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कुल 6 सवालों के जवाब देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान युवी ने टूर्नामेंट की सेमीफाइनलिस्ट टीमों के अलावा उनका टी20 वर्ल्ड कप 2007 का बेस्ट मोमेंट, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का की प्लेयर कौन होगा और कौन सा खिलाड़ी 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा सकता है, इन सवालों के जवाब दिए हैं।

बता दें, आईसीसी ने शुक्रवार 26 अप्रैल को ही युवराज सिंह को टी20 वर्ल्ड कप का एम्बेस्डर बनाने का ऐलान किया। इस भूमिका में युवराज वर्ल्ड कप के लिए आयोजित होने वाले विभिन्न प्रमोशनल इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। बता दें कि अमेरिका के न्यू यॉर्क शहर में ही भारत और पाकिस्तान का मैच भी नौ जून को खेला जाएगा।

ICC के हवाले से युवराज ने कहा कि, मेरी कुछ सबसे प्यारी क्रिकेट यादें टी 20 विश्व कप में खेलने से जुड़ी हैं, जिसमें एक ओवर में छह छक्के लगाना भी शामिल है। इसलिए इस संस्करण का हिस्सा बनना बहुत रोमांचक है, जो अब तक का सबसे बड़ा होने वाला है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट खेलने के लिए एक शानदार जगह है, जहां प्रशंसक एक ऐसा माहौल बनाते हैं जो दुनिया के उस हिस्से के लिए पूरी तरह से अनूठा है। अमेरिका में भी क्रिकेट का विस्तार हो रहा है और मैं टी-20 वर्ल्ड कप के माध्यम से उस विकास का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।

close whatsapp