बाबा रामदेव हो चुके हैं भारत-पाकिस्तान मैच के पूरी तरह खिलाफ
भारत-पाकिस्तान मैच राष्ट्रधर्म के खिलाफ है- रामेदव।
अद्यतन - अक्टूबर 24, 2021 12:12 अपराह्न

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है, लेकिन इससे ठीक पहले योग गुरू बाबा रामदेव इस मैच के खिलाफ हो गए हैं और वो इस मैच के आयोजन से काफी नाखुश दिखाई दे रहे हैं। साथ ही इस मैच को लेकर योग गुरू ने काफी बड़ा बयान भी दे दिया है, फिलहाल इस सबके बीच इस मैच का उत्साह अपने चरम पर पहुंच चुका है।
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बाबा रामदेव के तीखे बोल
दुबई के मैदान पर ये मैच 7:30 पर शुरू होगा, जिसपर दुनियाभर की नजरें होंगी। लेकिन भारत के कुछ लोग इस मैच के खिलाफ हैं और वो नहीं चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच ये मुकाबला खेला जाए। दूसरी ओर कुछ लोगों के अनुसार क्रिकेट और राजनीति को अलग-अलग रख के इस मैच का आयोजन होना सही है। वहीं, बाबा रामदेव के बयान ने इस मामले को और हवा दे दी है।
*भारत-पाकिस्तान मैच राष्ट्रधर्म के खिलाफ है- रामेदव।
*बाबा रामदेव ने कहा कि आतंक और खेल एक साथ नहीं चल सकते।
*LOC पर तनाव के बीच इस मैच को कराना गलत- योग गुरू।
*इस मैच के आयोजन से काफी नाखुश हैं रामदेव।
दोनों देशों के बीच सीरीज नहीं होती
भारत और पाकिस्तान के बीच LOC पर हमेशा तनाव बना रहता है, जिसके चलते दोनों देशों के रिश्ते खराब हो चुके हैं। इस कारण से भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह की कोई क्रिकेट सीरीज नहीं होती है और दोनों टीमों के बीच सिर्फ ICC के इवेंट में ही मैच होते हैं। वहीं, रमीज राजा ने हाल ही में बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें आशा है कि जल्द ही दोनों देशों के बीच क्रिकेट सीरीज शुरू होगी और सब कुछ पहले की तरह हो जाएगा।