पिच रोलर मामले में परवेज रसूल ने BCCI से मांगी मदद - क्रिकट्रैकर हिंदी

पिच रोलर मामले में परवेज रसूल ने BCCI से मांगी मदद

टीम इंडिया से 1 वनडे और 1 टी-20 मैच खेला है परवेज रसूल ने।

Parvez Rasool (Image Credit-Twitter)
Parvez Rasool (Image Credit-Twitter)

टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेल चुके परवेज रसूल इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, जहां उन पर चोरी का आरोप लगाया गया है। जी हां आपने एकदम सही पढ़ा है। परवेज रसूल पर पिच रोलर की चोरी का आरोप लगा है जिसके बाद इस मामले में उन्होंने BCCI से मदद मांगी है।

BCCI से मदद मांग रहे हैं परवेज रसूल

दरअसल, जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने परवेज रसूल पर पिच रोलर चोरी करने का आरोप लगाया है जिसके बाद क्रिकेट बोर्ड ने रसूल को रोलर वापस करने को कहा है। साथ ही बोर्ड ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी इस क्रिकेटर को दी है जिसके बाद रसूल अब BCCI से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

*रोलर चोरी मामले में BCCI करे हस्तक्षेप- रसूल ।
*मुझे चोरी के मामले में साजिश के तहत फंसाया जा रहा है- रसूल।
*अब इस मामले में पुलिस कर सकती है कोई कार्रवाई।

परवेज रसूल ने अपनी सफाई में क्या कहा?

अंतरराष्ट्रीय और आईपीएल खेले हुए खिलाड़ी पर ऐसे लगे आरोपों ने सबको हैरान कर दिया है जिसके बाद हर जगह रसूल की चर्चा हो रही है। इस बीच परवेज रसूल ने अपने बचाव में बयान दिया है और सभी आरोपों को गलत बताया है।

*पिच रोलर कोई टेनिस गेंद नहीं है, जिसे मैं जेब में लेकर चला जांऊ- रसूल।
*मुझे नहीं पता मेरे साथ ऐसा क्यों हो रहा है- रसूल।
*मुझे लगातार बोर्ड की तरफ से नोटिस दिए जा रहे हैं- परवेज।

परवेज के करियर पर एक नजर

परवेज रसूल ने अपने साथ-साथ जम्मू-कश्मीर का नाम भी रोशन किया है। साथ ही रसूल के टीम इंडिया से खेलने के बाद जम्मू-कश्मीर के कई युवा खिलाड़ी क्रिकेटर बनने का सपना देखने लगे हैं। रसूल अलग-अलग टीमों से आईपीएल का भी हिस्सा रह चुके हैं।

*टीम इंडिया की तरफ से 1 वनडे और 1 टी-20 मैच खेला है रसूल ने।
*पुणे, बैंगलोर और हैदराबाद की टीम से आईपीएल खेल चुके हैं रसूल।
*2008 में जम्मू-कश्मीर के लिए रसूल ने किया था डेब्यू।

close whatsapp