जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी में कौन है बेहतर गेंदबाज? जानें पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने क्या कहा - क्रिकट्रैकर हिंदी

जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी में कौन है बेहतर गेंदबाज? जानें पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने क्या कहा

शाहीन अफरीदी को घुटने में चोट टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ लगी थी।

Jasprit Bumrah, Abdul Razzak and Shaheen Afridi (Pic Source-Twitter)
Jasprit Bumrah, Abdul Razzak and Shaheen Afridi (Pic Source-Twitter)

जहां एक तरफ तमाम भारतीय फैंस जसप्रीत बुमराह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर तमाम पाकिस्तानी लोग यही दुआ कर रहे हैं कि शानदार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी अपनी राष्ट्रीय टीम में जल्द से जल्द वापसी करें। बता दें, दोनों खिलाड़ी काफी समय से चोटिल थे लेकिन अब वो अपनी चोट से उबर चुके हैं।

जहां एक तरफ जसप्रीत बुमराह को पीठ में चोट लगी थी वहीं दूसरी ओर शाहीन अफरीदी घुटने में लगी चोट की वजह से मुकाबले नहीं खेल पा रहे थे। हालांकि दोनों ही तेज गेंदबाज पहले से काफी बेहतर हो गए हैं और अब बहुत जल्द दोनों अपनी-अपनी टीम में वापसी करना चाहेंगे।

शाहीन अफरीदी को घुटने में चोट टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ लगी थी। गेंद को रोकने के चक्कर में उनके साथ यह बड़ा हादसा हुआ। वहीं जसप्रीत बुमराह को पीठ में लगी चोट की वजह से ना तो एशिया कप में भारतीय टीम में शामिल किया गया और ना ही वो टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा ले पाए।

इन दोनों ही तेज गेंदबाजों की तुलना करते हुए पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है। उनकी मानें तो शाहीन अफरीदी जसप्रीत बुमराह से काफी बेहतर गेंदबाज हैं।

जसप्रीत बुमराह की तुलना में शाहीन अफरीदी ज्यादा बेहतर गेंदबाज हैं: अब्दुल रज्जाक

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने एक लोकल न्यूज़ चैनल को बताया कि, ‘शाहीन अफरीदी जसप्रीत बुमराह से काफी बेहतर गेंदबाज हैं। शाहीन अफरीदी का स्तर जसप्रीत बुमराह से काफी ऊपर है।’

बता दें, इससे पहले भी अब्दुल रज्जाक ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया था। 2019 में रज्जाक ने कहा था कि, ‘मैंने दिग्गज गेंदबाज जैसे ग्लेन मैकग्रा और वसीम अकरम के विरुद्ध खेला है। इसलिए जसप्रीत बुमराह मेरे सामने बहुत ही छोटे गेंदबाज हैं और मैं उनको आराम से खेल सकता हूं, साथ ही उनके खिलाफ बड़े शॉट्स भी जड़ सकता हूं।’

close whatsapp