इरफान पठान ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो इस IPL सीजन में दीपक चाहर की जगह खेल सकता है - क्रिकट्रैकर हिंदी

इरफान पठान ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो इस IPL सीजन में दीपक चाहर की जगह खेल सकता है

आईपीएल 2022 से ठीक पहले दीपक चाहर हो गए थे चोटिल।

Irfan Pathan. (Photo Source: Twitter)
Irfan Pathan. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन की शुरुआत से तीन हफ्ते पहले गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को बड़ा झटका लगा जब दीपक चाहर लगभग आधे सीजन के लिए बाहर हो गए हैं। CSK के स्टार गेंदबाज की अनुपस्थिति टूर्नामेंट में उनकी योजनाओं को प्रभावित कर सकती है। कप्तान धोनी भी इस वक्त यही सोच रहे होंगे कि इस सीजन कौन दीपक चाहर को रिप्लेस करेगा।

इस सवाल का जवाब चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी और भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने दिया है। पठान को लगता है कि सीएसके के पास एक “शानदार युवा प्रतिभा” है जो चाहर की वापसी तक उनकी जगह लेने की क्षमता रखती है। पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा है कि, चाहर की जगह राजवर्धन हंगरगेकर को टीम मौका दे सकती है।

इरफान ने की राजवर्धन हंगरगेकर की तारीफ

स्टार स्पोर्ट्स के शो में राजवर्धन हंगरगेकर ने कहा कि, “शार्दुल ठाकुर भी नहीं हैं इसलिए आपको यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि आपको एक अच्छा रिप्लेसमेंट मिल जाए। उनका एक लड़का है जो जवान है, रॉ है – हैंगरगेकर। आप जानते हैं कि वह एक शानदार युवा प्रतिभा है।

अगर कोई युवा खिलाड़ी दूसरी टीम में आता है तो मैं थोड़ा और चिंतित हो सकता हूं लेकिन उनके पास एमएस धोनी हैं, उनका कप्तान स्टंप के पीछे है और इससे युवा लोगों के लिए चीजें बहुत आसान हो जाती हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें लगभग उसी तरह का रिप्लेसमेंट मिल गया है।”

यहां देखिए इरफान पठान का वो वीडियो

राजवर्धन हंगरगेकर ने हाल ही में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया था, जिस वजह से मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने उन्हें 1.5 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर खरीदा था।

पिछले साल केकेआर को फाइनल में शिकस्त देने वाली सीएसके इस साल भी चैम्पियन बनने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इसके लिए चेन्नई सुपर किंग्स तैयारी भी कर ली है टीम काफी संतुलित भी नजर आ रही है। टीम इस सीजन अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 26 मार्च को वानखेड़े के मैदान पर खेलेगी।

close whatsapp