आईपीएल के मीडिया अधिकारों की नीलामी को लेकर आईसीसी ने कह दी बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल के मीडिया अधिकारों की नीलामी को लेकर आईसीसी ने कह दी बड़ी बात

आईपीएल (IPL) की सफलता की सबसे ज्यादा खुशी आईसीसी (ICC) को है!

Tata IPL Trophy (Image Source: Twitter)
Tata IPL Trophy (Image Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साल 2023 से 2027 तक के मीडिया अधिकारों की नीलामी से तगड़ी कमाई (कुल 48390 करोड़ रुपये) की है। इस मोटी रकम के साथ आईपीएल (IPL) प्रति मैच प्रसारण शुल्क के मामले में नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) के बाद दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान लीग बन गई है।

NFL के एक मैच की कीमत 133 करोड़ रूपए है, जबकि अगले सीजन से आईपीएल (IPL) के एक मैच की कीमत 107.5 करोड़ रूपए होगी। जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) आईपीएल (IPL) का फैन बन गया है, और कहा कि खेल को इतना लोकप्रिय और मजबूत होते देखना हर किसी के लिए शानदार खबर है।

आईपीएल की लोकप्रियता से बेहद खुश है आईसीसी

इसके अलावा, आईसीसी (ICC) ने मीडिया अधिकारों की नीलामी को लेकर बीसीसीआई (BCCI) के नक्शे कदमों पर चलने का फैसला किया है। दरअसल, आईसीसी (ICC) ने भी आईपीएल (IPL) की तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय मैचों के मीडिया अधिकारों को बेचने का फैसला किया है। क्रिकेट की गवर्निंग संस्था ने 20 जून को 2024-2031 चक्र के लिए आईसीसी (ICC) मैचों के अधिकारों के लिए निविदा (ITT) का आमंत्रण भेजा है।

आईसीसी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अनुराग दहिया ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से कहा: “हमें आईपीएल के मीडिया अधिकारों से मिलने वाली विशाल कीमत का पहले से ही अंदाजा था। हमें इस  रकम को देखकर कोई आश्चर्य नहीं हुआ। यह हमारे अंदाजे का एक अच्छा पुष्टिकरण था कि क्रिकेट का बाजार इस समय कहां है, और प्रमुख क्रिकेट अधिकारों के मूल्य कहां तक जा सकते है।”

वहीं, आईसीसी के मीडिया अधिकारों के उपाध्यक्ष सुनील मनोहरन ने कहा: “हम आईपीएल की इस लोकप्रियता से बेहद खुश हैं। मुझे लगता है कि आईपीएल के मीडिया अधिकारों की कीमत देखकर सबसे ज्यादा खुशी हमें ही हुई है, क्योंकि क्रिकेट को दुनिया में इतना लोकप्रिय और दुनिया के सबसे मजबूत बाजार में इतना मजबूत देखना हम सभी के लिए शानदार खबर है।”

आपको बता दें, 2024-2031 चक्र के लिए आईसीसी (ICC) मैचों के मीडिया अधिकार डिजिटल और टीवी दोनों के लिए छह पैकेजों में उपलब्ध होंगे। महिलाओं और पुरुषों के मैचों के अधिकार अलग-अलग बेचे जाएंगे।

close whatsapp