भारत ने इंग्लैंड दौरे पर अंतिम टी-20 अभ्यास मैच में नॉर्थम्पटनशायर को 10 रनों से दी मात - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारत ने इंग्लैंड दौरे पर अंतिम टी-20 अभ्यास मैच में नॉर्थम्पटनशायर को 10 रनों से दी मात

हर्षल पटेल ने नॉर्थम्पटनशायर के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

Harshal Patel. Photo by David Rogers/Getty Images)
Harshal Patel. Photo by David Rogers/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम और नॉर्थम्पटनशायर के बीच 3 जुलाई को एक रोमांचक अभ्यास मैच खेला गया जहां दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखी गई, लेकिन अंत में जीत मेहमान टीम की हुई। आपको बता दें, टीम इंडिया ने पहला टी-20 अभ्यास मैच डर्बीशायर के खिलाफ सात विकेट से जीता था, लेकिन उन्हें नॉर्थम्पटनशायर को मात देने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी, हालांकि उन्हें अंत में सफलता मिली।

3 जुलाई को खेले गए दूसरे और अंतिम टी-20 अभ्यास मैच में नॉर्थम्पटनशायर ने भारत को हार की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया था, लेकिन मेहमान टीम ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन और हर्षल पटेल के बल्ले के साथ सराहनीय योगदान के बदौलत मैच में वापसी की और अंत में यह मैच 10 रनों से जीत लिया।

हर्षल पटेल ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

चलिए मैच की कहानी पर आते हैं, तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि उन्होंने मात्र तीन ओवरों में ही अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों को खो दिया था, और उनका स्कोर 8/3 था। संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव डक पर आउट हुए, जबकि राहुल त्रिपाठी स्कूप शॉट खेलते हुए मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

जिसके बाद भारतीय कप्तान दिनेश कार्तिक (34) ने ईशान किशन (16) और वेंकटेश अय्यर (20) के साथ मिलकर टीम की पारी को फिर से खड़ा किया। लेकिन इस मैच में असली धमाल तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने किया, उन्होंने पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 36 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को 20 ओवरों में 149 रनों का स्कोर खड़ा करने में अहम भूमिका निभाई।

इस बीच, ब्रैंडन ग्लोवर ने नॉर्थम्पटनशायर के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लिए, जबकि फ्रेडी हेल्ड्रेइच और नाथन बक ने दो-दो विकेट झटके। वहीं दूसरी ओर, जीत के लिए 150 रनों का पीछा करने उतरी नॉर्थम्पटनशायर टीम के लिए भी शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही, क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज रिकार्डो वास्कोनसेलोस पांच रनों पर आउट हो गए, जबकि कप्तान जोशुआ कॉब, गस मिलर और विकेटकीपर-बल्लेबाज रेयान रिकेलटन तीनों दस गेंदों का भी सामना नहीं कर पाए।

सैफ जैब ने नॉर्थम्पटनशायर की पारी को संभाला

हालांकि, सलामी बल्लेबाज एमिलियो गे (22) और नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए सैफ जैब (33) ने नॉर्थम्पटनशायर की डूबती नाव को संभाला। अंत में नॉर्थम्पटनशायर के निचले क्रम ने मेजबान टीम को फाफी सपोर्ट किया और वे लक्ष्य के काफी करीब भी आ गए थे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों से ऐसा होने नहीं दिया।

हर्षल पटेल ने अंतिम ओवर में सैफ जैब का विकेट लेकर भारत को यह अभ्यास मैच 10 रनों से जीता दिया। आपको बता दें, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल सभी ने भारत के लिए दो-दो विकेट झटके, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और वेंकटेश अय्यर को एक-एक सफलता मिली।

close whatsapp