भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफिकेशन प्रोसेस का किया खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफिकेशन प्रोसेस का किया खुलासा

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे उपलब्ध होंगे।

T20 World Cup 2024 (Pic Source-Twitter)
T20 World Cup 2024 (Pic Source-Twitter)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 15 मार्च को आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफिकेशन प्रोसेस को मंजूरी दे दी है। ICC ने आज दुबई में आयोजित अपनी कार्यकारी बोर्ड की बैठक में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 और क्वालिफिकेशन प्रोसेस की पुष्टि की, जहां 20 टीमें हिस्सा लेगी।

भारत और श्रीलंका दोनों देश मिलकर साल 2026 में फरवरी और मार्च में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे, जहां 20 टीमें 55 मैचों में आपस में भिड़ेगी, जिसका फॉर्मेट आगामी मेगा इवेंट के समान है। 2024 टी-20 वर्ल्ड कप इस साल जून में वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा।

ICC ने T20 World Cup 2026 के लिए क्वालिफिकेशन प्रोसेस को भी मंजूरी दे दी है

इस बीच, दो मेजबान भारत और श्रीलंका सहित 12 टीमें ऑटोमैटिक आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करेगी, जबकि आठ टीमें इस मेगा इवेंट में जगह बनाने के लिए क्षेत्रीय क्वालीफायर खेलेंगी। इसके साथ ही, आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए शीर्ष आठ टीमें ऑटोमैटिक क्वालिफिकेशन का हिस्सा होंगी और शेष स्थान अगली सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीमों से भरे जाएंगे।

आईसीसी ने एक आधिकारिक मीडिया रिलीज में कहा, “आईसीसी बोर्ड ने आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफिकेशन प्रोसेस को भी मंजूरी दे दी है। भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में 12 ऑटोमैटिक क्वालीफायर होंगे।

इनमें आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टॉप आठ टीमों के साथ-साथ संयुक्त मेजबान भी शामिल होंगे, और शेष स्थान (मेजबान की अंतिम स्थिति के आधार पर 2-4 के बीच) ईसीसी मेंस T20I रैंकिंग तालिका में 30 जून 2024 तक अगली सर्वोच्च रैंक वाली टीमों से भरे जाएंगे। शेष आठ टीमों का चयन क्षेत्रीय क्वालीफायर के माध्यम से की जाएगी।”

ICC ने की रिजर्व डे की पुष्टि

आपको बता दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने यह भी पुष्टि की है कि आगामी आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे उपलब्ध होंगे। ICC ने यह भी कहा कि ग्रुप और सुपर आठ चरणों में रिजल्ट पर विचार करने के लिए दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम पांच ओवर फेंकने होंगे। हालांकि, नॉकआउट मैचों में, खेल को सफल बनाने के लिए दूसरी पारी में कम से कम 10 ओवर फेंके जाने चाहिए।

close whatsapp