गौतम गंभीर ने भारत के अगले कपिल देव की तलाश पर दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

गौतम गंभीर ने भारत के अगले कपिल देव की तलाश पर दिया बड़ा बयान

गौतम गंभीर ने कहा भारतीय टीम को कुछ ऐसा बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए जो वह नहीं कर सकते।

Gautam Gambhir (Photo by Qamar Sibtain/The India Today Group via Getty Images)
Gautam Gambhir (Photo by Qamar Sibtain/The India Today Group via Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है और साथ ही बल्लेबाजी भी तगड़ी हैं, लेकिन टीम की एक कमजोरी है, और वह एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर का ना होना। कपिल देव के बाद इरफान पठान ने भारत के लिए एक ऑलराउंडर की भूमिका बखूबी निभाई।

लेकिन इरफान पठान के बाद हार्दिक पांड्या से इस कमी को पूरा करने की उम्मीद जताई जा रही थी और कुछ हद तक उन्होंने भी बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अच्छा प्रदर्शन दिया। लेकिन पिछले 3 साल से पीठ की चोट ने चलते हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर पाने में समर्थ नहीं हैं। जिसके चलते टीम इंडिया ने ऑलराउंडर के तौर पर विजय शंकर और वेंकटेश अय्यर जैसे कई खिलाड़ियों को आजमाया, लेकिन टीम को सफलता नहीं मिल पाई है। इस मामले पर अब गौतम गंभीर ने अपनी राय जाहिर की है।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि अगर भारत को कपिल देव जैसा अगला तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नहीं मिल पाता है तो उन्हें इस तलाश से आगे बढ़ जाना चाहिए। गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि भारतीय टीम को कुछ ऐसा बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए जो वह नहीं कर सकता, और टीम के पास जो कोई भी उसी से काम चलाए और ऑलराउंडर की खोज से आगे बढ़े।

भारत को कपिल देव जैसा अगला तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मिलना मुश्किल: गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने इंडिया टुडे को बताया, “अगर आपके पास कोई चीज नहीं है, तो इसके पीछे मत भागो। आपको यह सच स्वीकार करना होगा और आगे बढ़ना होगा। ऐसी किसी चीज को बनाने की कोशिश मत करो, जो तुम नहीं बना सकते, यही वह जगह है जहां भारत के लिए समस्या है।”

उन्होंने यह भी कहा कि क्रिकेटरों को घरेलू स्तर पर तैयार किया जाना चाहिए न कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जहां उसे सीधे प्रदर्शन करने की स्थिति में होना चाहिए।  पूर्व ओपनर ने आगे कहा, “मेरा हमेशा से मानना रहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट किसी को तैयार करने के लिए नहीं, बल्कि प्रदर्शन करने के लिए है। ग्रूमिंग डोमेस्टिक और इंडिया ए लेवल में होती है। जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो आपको वहां जाने और सीधे प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहना चाहिए।”

गौतम गंभीर ने अंत में कहा, “ईमानदारी से कहूं तो हम कपिल देव के बाद से ऑलराउंडर नहीं होने की बात करते रहते हैं। इसलिए हमें आगे बढ़ना चाहिए और रणजी ट्रॉफी में खिलाड़ियों को विकसित करने का प्रयास करना चाहिए और जब वे अच्छी तरह से तैयार हो जाएं, तो उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ले जाएं और उनके साथ बने रहें। उन्हें जल्दी-जल्दी ना बदले। हमने देखा है कि विजय शंकर, शिवम दुबे और अब वेंकटेश अय्यर जैसे कई लोगों को ज्यादा मौके नहीं दिए गए।”

close whatsapp